Business News: एक महिला ने जिंदल स्टील के वरिष्ठ कर्मचारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने ट्वीट कर पूरी घटना की जिक्र किया है. महिला ने कहा, 'मैं कोलकाता से आबू धाबी जाने वाली इतिहाद एयरवेज की फ्लाइट में सफर कर रही थी और आरोपी के बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी. हम दोनों के बीच पहले परिवार और पृष्ठभूमि को लेकर नॉर्मल बातचीत शुरू हुई. हालात वहां बिगड़ गए जब उस शख्स ने मुझसे अपने मोबाइल में फिल्म देखने को कहा. उसने मुझे पॉर्न फिल्म दिखाने के लिए अपना फोन और ईयरफोन निकाला. इसके बाद उसने मुझे छूने की कोशिश की. मैं सहम गई थी और पूरी तरह से डर गई थी. मैं तुरंत उठकर बाथरूम में गई और मैंने फ्लाइट के स्टाफ से इसकी शिकायत की.'
महिला ने की फ्लाइट के क्रू की प्रशंसा
यह दरिंदा अपनी महिला कर्मचारियों के साथ कैसा बर्ताव करता होगा
महिला ने कहा कि वह ट्वीट कर इस घटना को नवीन जिंदल की नजरों में लाना चाहती थी और उन्हें बताना चाहती थी कि उनकी कंपनी में उच्च पद पर बैठे शख्स का बर्ताव कैसा है. महिला ने नवीन जिंदल को टैग करते हुए कहा कि मैं इस बात से डरी हुई हूं कि यह दरिंदा अपनी महिला कर्मचारियों के साथ कैसा बर्ताव करता होगा. महिला ने कहा कि किसी और महिला के साथ ऐसा न हो इसलिए उन्होंने इस घटना पर चुप्पी तोड़ना सही समझा.
नवीन जिंदल ने दी प्रतिक्रिया
महिला की पोस्ट पर सांसद नवीन जिंदल ने प्रतिक्रिया दी है. जिंदल ने कहा, 'प्रिय अनन्या, हमें घटना के बारे में बताने के लिए धन्यवाद. आपने जो किया है उसके लिए बहुत साहस चाहिए. ऐसे मामलों में हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. मैंने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं, इसके बाद कठिन कार्रवाई की जाएगी.'