Business News: शेयर बाजार में इस समय बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन छोटे और मझौले शेयरों का रिस्पॉन्स अभी ठंडा है लेकिन इन्हीं शेयरों में एक छुटकू शेयर ऐसा है जो तूफानी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को डबल से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर की. पिछले एक साल में इस शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है.
कभी 374 पर पहुंच गया था शेयर का भाव
एक समय था जब इस कंपना का शेयर 374 पर पहुंच गया थे लेकिन वहां से यह ऐसा गिरा की कई निवेशकों को ले डूबा लेकिन अब इस शेयर में फिर से जान आ गई है और अब यह और भी ऊंची उड़ान भरने को तैयार है.
मंगलवार को लगा अपर सर्किट
मंगलवार को एक ऐसी खबर आ गई जिसके बाद रिलायंस पावर का शेयर 5% तक उछल गया और इसमें अपर सर्किट लग गया. खबर यह थी कि अडाणी ग्रुप 3000 करोड़ रुपए में रिलायंस पावर के एक प्लांट को खरीदेगा. इस खबर के आने के बाद रिलायंस पावर के शेयर में जमकर खरीदारी हुई.
फिलहाल 34 रुपए है भाव
पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयर ने 110.52%, 6 महीने में 30.13% और पिछले 1 महीने में 27.01% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,047.33% का शानदार रिटर्न दिया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट का मानना है कि अभी इस शेयर में और तेजी आ सकती है. जोखिम उठाने का माद्दा रखने वाले निवेशक अभी इस शेयर को होल्ड करके रख सकते हैं लेकिन अभी इसमें नई खरीदारी की सलाह नहीं है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल इस शेयर में ज्यादा गिरावट के आसार कम है.
कंपनी की हालत
कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इस कंपनी को नुकसान हो रहा था लेकिन हाल ही में कंपनी का घाटा कम हुआ है लेकिन अभी भी इस कंपनी पर काभी कर्ज है.
Disclaimer: यह लेख जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.