menu-icon
India Daily

Psyche 16 को लेकर बड़ा खुलासा, खजाने से भरा है ये ग्रह, अब दुनिया का हर एक इंसान बनेगा अमीर!

Psyche 16 : नाशा ने एक एयरक्राफ्ट बनाया है. जो इस एस्टेरॉड की यात्रा करेगा. इससे वैज्ञानिकों को कई तरह की जानकारियां मिलेगी, जिससे इसके ढांचे को समझने में मदद मिलेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Psyche 16 को लेकर बड़ा खुलासा, खजाने से भरा है ये ग्रह, अब दुनिया का हर एक इंसान बनेगा अमीर!

नई दिल्ली. अमीर बनना हर किसी का सपना होता है. कोई बचपन से अमीर होता है तो कोई बाद में बनता है. दुनिया में अमीरी-गरीबी की खाई बहुत लंबी है. इस खाई को भरने के लिए गरीब दिन-रात मेहनत करते हैं. अमीर बनने के लिए ना जाने किन-किन संघर्षों से गुजरना पड़ता है. लेकिन एक एस्टेरॉड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद लग रहा है कि दुनिया का हर एक इंसान अमीर बन जाएगा.

अंतरिक्ष में एक एस्टेरॉयड है. एस्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रह. यह ग्रह कीमती धातुओं से भरा हुआ है. इस ग्रह की जांच के लिए वैज्ञानिक बेताब हैं. वैज्ञानिक लगातार इस पर अध्ययन कर रहे हैं. जल्दी ही इस ग्रह के बारे में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मंगल ग्रह की वायरल तस्वीर से वैज्ञानिकों को मिले जीवन के अहम सुराग

कहा जा रहा है कि अगर इस ग्रह को पृथ्वी पर लेकर आया जाए तो इस दुनिया का हर एक इंसान अमीर बन जाए. वैज्ञानिक जल्द इस एस्टेरॉयड की जांच करने वाले हैं.  इस एस्टेरॉयड का नाम Psyche 16 रखा गया है. इसे सन 1852 में खोजा गया था.

खजाने से भरा है Psyche 16

पृथ्वी और इस एस्टेरॉयड  के बीच की दूरी लगभग 30 करोड़ मील की है. इसी दूरी की वजह से अभी तक इसकी जांच नहीं हो पा रही थी. लैडबाइबल की रिपोर्ट के अनुसार Psyche 16 एस्टेरॉयड लोहे, निकल और सोने से खचाखच भरा हुआ है. पृथ्वी पर इसकी कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक धरती पर इसकी कीमत 10,000 क्विंटिलियन डॉलर हो सकती है.


भेजा जाएगा स्पेसक्राफ्ट

अभी तक दूरी की वजह से इस एस्टेरॉयड की जांच नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक स्पेसक्राफ्ट तैयार किया है. यह स्पेसक्राफ्ट Psyche 16 भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि नासा द्वारा बनाए गए इस स्पेसक्राफ्ट को 5 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.  इसका उद्देश्य एस्टेरॉयड के खनिजों को निकाल कर लाने का नहीं होगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये स्पेसक्राफ्ट इस ग्रह से जुड़ी कई जानकारियां जुटाएगा जिससे इसके ढांचे को और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- भारतीय दण्ड संहिता की ये धारा लगने से मिलती है मौत की सजा!