Weather Update: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली समेत अन्य राज्यों पर पड़ने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली, लखनऊ को लेकर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कोहरा बढ़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, राजस्थान और गुजरात में 30 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: भारत के इस काम के लिए चीन को बीच में ला रहा था रूस, मोदी सरकार ने कहा- खबरदार
स्काईमेट वेदर के अनुसार अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु में भी कुछ जगहों पर हल्की, मध्यम, भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर बारिश तो वहीं पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नागालैंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है है. गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आपको बताते चलें चक्रवाती तूफान तेज भी अरब सागर में बना. वह अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. जाएगा.
ये भी पढ़ें: फर्जी लोन देने वालों के मकड़जाल में क्यों फंसना जब Google Pay बिना किसी झंझट के दे रहा लोन