Google Pay Loan Facility: गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. अब छोटे मर्चेंट गुगल पे ऐप के जरिए 15,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले पाएंगे. कंपनी ने इसके लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है.
गूगल पे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि छोटे व्यापारियों के साथ हमारे अनुभव ने कंपनी को सिखाया है कि उन्हें अक्सर छोटे लोन और आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत होती है. कंपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ मिलकर सैशे लोग की शुरुआत कर रही है.
दरअसल, सैशे लोन एक तरह के छोटे लोन होते हैं जो आपको कम समय के लिए दिए जाते हैं.
आम तौर पर इस तरह के लोग प्री-अप्रूव्ड होते हैं और ये आसानी से मिल भी जाते हैं. ये लोन 10,000 से लेकर 1 लाख तक होते हैं और इनका समय 7 से 12 महीने का होता है. कुल मिलाकर इनमें ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है.
स्कीम के तहत कंपनी 15000 रुपए तक का लोन देगी जिसे आप प्रति महीने 111 रुपए की ईएमआई देकर चुका सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस काम के लिए चीन को बीच में ला रहा था रूस, मोदी सरकार ने कहा- खबरदार