menu-icon
India Daily

फर्जी लोन देने वालों के मकड़जाल में क्यों फंसना जब Google Pay बिना किसी झंझट के दे रहा लोन

गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटे व्यापारियों के छोटे लोन की घोषणा की है.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
फर्जी लोन देने वालों के मकड़जाल में क्यों फंसना जब Google Pay बिना किसी झंझट के दे रहा लोन

Google Pay Loan Facility: गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. अब छोटे मर्चेंट गुगल पे ऐप के जरिए 15,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले पाएंगे. कंपनी ने इसके लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है.

गूगल पे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि छोटे व्यापारियों के साथ हमारे अनुभव ने कंपनी को सिखाया है कि उन्हें अक्सर छोटे लोन और आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत होती है. कंपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ मिलकर सैशे लोग की शुरुआत कर रही है.

क्या होता है सैशे लोन?

दरअसल, सैशे लोन एक तरह के छोटे लोन होते हैं जो आपको कम समय के लिए दिए जाते हैं.

आम तौर पर इस तरह के लोग प्री-अप्रूव्ड होते हैं और ये आसानी से मिल भी जाते हैं. ये लोन 10,000 से लेकर 1 लाख तक होते हैं और इनका समय 7 से 12 महीने का होता है. कुल मिलाकर इनमें ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है.

कितनी बनेगी EMI

स्कीम के तहत कंपनी 15000 रुपए तक का लोन देगी जिसे आप प्रति महीने 111 रुपए की ईएमआई देकर चुका सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन

  • गूगल पे से लोन लेने के लिए आपका  गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए सबसे पहले  Google Pay for Business पर खाता खोलें.
  • इसके बाद लोन सेक्शन में जाकर ऑफर्स टैब पर क्लिक करें.
  • जितना लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर   Get started  पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
  • इसके बाद गूगल अकाउंट में लॉगिन करें. यहां आपको पर्सनल डिटेल्स भी देनी होंगी. साथ ही ये भी बताना होगा कि कितने समय तक लोन चाहिए.
  • इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को ई-साइन करना होगा.
  • इसके बाद आपको KYC दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिससे  आपका वेरिफिकेशन होगा.
  • इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको  Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा.
  • अंत में आपको लेन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और आपको लोन मिल जाएगा.
  • आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में जाकर लोन को ट्रैक भी कर सकते हैं.   

यह भी पढ़ें: भारत के इस काम के लिए चीन को बीच में ला रहा था रूस, मोदी सरकार ने कहा- खबरदार