Aadhaar Card Fraud Alert: आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज और पहचान का प्रमाण भी है. आधार नंबर से सिम कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट इसी से लिंक हो चु्का है. सरकार द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाएं के अन्तर्गत सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी इसकी आवश्यक पड़ती है. बैंकिंग जरूरतों जैसे बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, सामान्य ऋण आदि के आवेदन करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. यहां तक कि चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी, किसी व्यक्ति को आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.
इन दिनों जालसाजी का नया खेल सामने आया है. स्थिति ऐसी आ गई है कि आप सतर्क ना रहें तो जालसाज आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकांउट से पैसा निकाल कर चंपत हो जाएगे और आपको पता तक नहीं चलेगा. इसके साथ ही आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग भी किया जा सकता है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि घोटालेबाज बिना कोई तत्थ्य यानी बिना आपके फिंगर प्रिंट आधार नंबर या बैंक एकाउंट से जुड़े नंबर की ओटीपी जाने भी आपके खाते से पैसा गायब कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि आपके खाते से पैसा ट्रांस्फर होने के बाद भी आपको कोई मैसेज नहीं आ रही है.
ये जालसाज आधार के साथ जालजाली उस दौरान ही करते हैं जब आप किसी काम से अपने आधार कार्ड को फोटोकॉपी, साइबर कैफे, समेत कई ऐसी जगह हैं जहां हम आपना कार्ड किसी काम के लिए भी प्रयोग करते हैं जैसे आप अपना आधार कार्ड होटलों समेत और भी जगह पर आपको सावधानी बरसते हुए ध्यान रखना आवश्यक हैं. यहीं से आपका आधार नंबर जानकर आपके पैसों को गायब कर देते हैं.
इस धोखाधड़ी गतिविधि को जालसाज आपके फिंगरप्रिंट पैटर्न को बड़े ही चालाकी से तैयार कर लेते हैं. आपके जरूरी प्रमाण पत्रों में लगे आपके फिंगरप्रिट के सहारे आपके खाते को पूरी तरह से खाली कर देते है.
ऑनलाइन की दुनिया के कई फायदे होते हैं तो कई नुकसान भी होते हैं. जहां हम पर एक क्लिक से लाखों का लेंद देन बड़े आराम से कर ले रहे हैं वहीं इस तरही के फ्रॉड होने की संभावना भी बनी रहती है. इस तरह के होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए आप इस तरीके से अपने आधार नंबर को सुरक्षित कर सकते हैं.
. Google Play Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
. ऐप के ऊपर बने ऑप्शन "रजिस्टर माई आधार" कार्ड बटन पर टैप करें.
. अब आप इस ऐप के लिए 4 अंकों का अपना पासवर्ड बनाएं.
. इसके बाद आप अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चर कोड डालें.
. इसके बाद आपको ऐप के माध्यम से ही ओटीपी मांगना होगा. यह ओटीपी आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होता है.
. प्राप्त ओटीपी डालने के बाद आपका आधार अकाउंट खुल जाएगा.
. अब आप बस नीचे स्क्रॉल करें और "बायोमेट्रिक्स लॉक" पर टैप करें.
. लॉक बायोमेट्रिक पर टैप करें.
. आपको अपने बायोमेट्रिक्स लॉक करने से पहले अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए फिर से सुरक्षा कैप्चर कोड और फिर ओटीपी प्राप्त करके सबमिट करें.
. एक बार जब आप ओटीपी वेरिफाई कर लेंगे तो आपका बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा.