menu-icon
India Daily
share--v1

अब महंगी फीस से मिलेगी आजादी, यूपी सरकार ने UPSC परीक्षाओं के लिए शुरू की फ्री कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए UPSC की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
अब महंगी फीस से मिलेगी आजादी, यूपी सरकार ने UPSC परीक्षाओं के लिए शुरू की फ्री कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा  आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. हर साल बड़ी संख्या में  लोग सिविल सेवा की परीक्षा देते हैं. हालांकि इस परीक्षा में सफलता चंद लोगों को ही मिल पाती है.

यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए छात्र प्राइवेट कोचिंग पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. इसकी कोचिंग की लागत आम तौर पर 1 से 2 लाख रुपए या इससे भी अधिक होती है. दुख की बात ये है कि इसके बावजूद मात्र कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.

कोचिंग फीस ज्यादा होने के कारण कई छात्र इस परीक्षा की कोचिंग ही नहीं ले पाते लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

यूपी सरकार ने की फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को बच्चों के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है.

उत्तर प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग IAS/PCS (Pre) परीक्षा के लिए मुफ्त में कोचिंग प्रदान करता है. यह प्रोग्राम विशेष रूप से अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए शुरू किया गया है.

फ्री कोचिंग क्लासेज में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की फ्री कोचिंग दी जाती है.

फ्री कोचिंग के लिए पूरे राज्य में 8 केंद्र खोले गए हैं और इसमें कुल 1050 सीटें निर्धारित हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट Socialwelfareup.upsdc.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

कई अन्य संस्थान भी दे रहे फ्री कोचिंग
प्रदेश में कई और भी संस्थान हैं जो यूपीएससी की फ्री कोचिंग दे रहे हैं. लखनऊ में छत्रपति शाहू जी महाराज अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान पार्टनरशिप में 250 उम्मीदवारों  को मुफ्त कोचिंग प्रदान करते हैं. अलीगंज का आदर्श प्री-ट्रेनिंग सेंटर विशेष रूप से 150 महिला कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग देता है.

हापुड़ का आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर  200 छात्रों को फ्री कोचिंग देता है. वाराणसी का संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर 100 लोगों को फ्री कोचिंग देता है. इसके अलाव डॉ. बीआर अंबेडकर कोचिंग सेंटर की अलीगढ़ और आगरा में 100 सीटें हैं. वहीं गोरखपुर केंद्र में 100 सीटें हैं.

ऐसे करें अप्लाई
इसके अलावा यूपी सरकार  का संस्कृत संस्थानम भी फ्री कोचिंग प्रदान करेगा. ये कोचिंग क्लास मुख्य रूप से लखनऊ में आयोजित की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार   वेबसाइट upsanskritsansthanam.in पर जाकर 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कोचिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी! बृहस्पतिवार को प्रदेश में इस कीमत पर बेचा जाएगा नेपाल से आयातित टमाटर