UGC NET: दिसंबर 2023 को लेकर कोई जानकारी नहीं, 2024 जून को लेकर आ गई ये बड़ी सूचना, अभ्यर्थी परेशान
UGC NET JRF: देशभर में आयोजित होने वाली UGC NET की परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. UGC NET ने अपने जारी कैलेंडर में बताया है कि जून 2024 की होने वाली परीक्षा 10 से 21 जून के बीच आयोजित की जाएगी.

हाइलाइट्स
- जून 2024 की 10-21 के बीच होगी परीक्षा
- दिसंबर 2023 की जानकारी न होने पर परेशान हैं छात्र
नई दिल्ली : देशभर में आयोजित होने वाली UGC NET की परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. UGC NET ने अपने जारी कैलेंडर में बताया है कि जून 2024 की होने वाली परीक्षा 10 से 21 जून के बीच आयोजित की जाएगी, वहीं दिसंबर 2023 में होने वाले परीक्षा का कोई अपडेट अभी तक नहीं है. जिसको लेकर इससे जुड़े अभ्यार्थी परेशान हो रहे हैं.
जून 2024 की 10-21 के बीच होगी परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी साझा की. इससे पहले यूजीसी ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) द्वारा 19 सितंबर 2023 को जारी एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 को जारी किया. इस कैलेंडर के अनुसार यूजीसी नेट 2024 के सेशन 1 का आयोजन 10 जून से 21 जून तक किया जाएगा. वहीं एजेंसी ने अगले साल की यूजीसी नेट परीक्षा के दूसरे सत्र यानी दिसंबर 2024 के तारीखों को फिलहाल नहीं बताया है. बता दें कि एनटीए द्वारा हर साल यूजीसी नेट परीक्षा दो बार में आयोजित कराई जाती है. जहां पहला सेशन जून में वहीं दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता रहा है.
दिसंबर 2023 की जानकारी न होने पर परेशान हैं छात्र
एनटीए ने 2024 जून के लिए भले ही यूजीसी नेट परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया हो और इसके बाद यूजीसी अध्यक्ष ने नतीजे घोषित किए जाने की संभावित तिथि की भी जानकारी साझा कर दी हो, लेकिन अभ्यर्थी इस साल यानी 2023 के दूसरे सत्र दिसंबर की यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर असमंजस में हैं. यूजीसी, एनटीए और यूजीसी अध्यक्ष की ओर से अभी तक इस साल की बची हुई यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में बहुत सी छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया के माध्यम से यूजीसी अध्यक्ष और एनटीए से इस संबंध में आधिकारिक अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं.