menu-icon
India Daily

Chennai-Kerala Train Tickets: अगले 60 दिनों तक नहीं मिलेगा घर जाने का टिकट, इस चक्कर हुई सभी सीटें फुल

Chennai-Kerala Train Tickets: सबरिमाला मंडल-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा और क्रिसमस के नजदीक आने पर, चेन्नई से दक्षिण केरल के लिए अगले 60 दिनों के लिए सभी ट्रेन टिकट बिक चुके हैं. चेन्नई-तिरुवनंतपुरम मेल और एक्सप्रेस पर टिकट तेजी से बिकने के कारण अब कोई भी बर्थ उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस स्थिति में स्पेशल ट्रेन सर्विस दी जाने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chennai-Kerala Train Tickets
Courtesy: Freepik

Chennai-Kerala Train Tickets: सबरिमाला मंडल-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा का मौसम और क्रिसमस का त्यौहार नजदीक आने के साथ, चेन्नई से दक्षिण केरल के लिए ट्रेन टिकट अगले 60 दिनों के लिए बिक किए जा चुके हैं. इस कारण से रोजमर्रा के लिए अब कोई भी बर्थ उपलब्ध नहीं है. चेन्नई-तिरुवनंतपुरम मेल (12623) और चेन्नई-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (12695) रूट पर टिकट तेजी से बिके हैं. पहले यात्री टिकट 120 दिन पहले बुक कर सकते थे, लेकिन अक्टूबर में इस समय को घटाकर 60 दिन कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को जल्दी बुकिंग करनी पड़ी. क्रिसमस के समय के लिए टिकट पहले ही बुक हो चुके थे.

120 दिन के बुकिंग टाइम के दौरान, क्रिसमस और नए साल के आस-पास के दिनों के लिए टिकट तुरंत बिक गए थे. अब किसी भी तारीख के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं. सबरिमाला मंडल का मौसम 16 नवंबर से शुरू हो रहा है और इस दौरान चेन्नई और दक्षिण केरल के बीच ट्रैवल करने की मांग काफी ज्यादा होने की उम्मीद है. यह जनवरी में मकरविलक्कू महोत्सव तक जारी रहने की संभावना है. 

हो सकती है स्पेशल ट्रेन सर्विसेज की घोषणा:

इस स्थिति को देखते हुए स्पेशल ट्रेन सर्विसेज की जल्द से जल्द घोषणा किए जाने की मांग बढ़ रही है जिससे यात्रा के इस भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके. स्पेशल ट्रेन सर्विसेज की घोषणा में देरी का सबसे ज्यादा बेनिफिट प्राइवेट बस ऑपरेटर उठा रहे हैं. 

जब ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है तो लोग अब बस टिकट बुक कर रहे हैं. बस ऑपरेटर इस स्थिति का फायदा उठाकर ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. इसके चलते यात्रियों को अपने घर जाने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. 

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यात्रियों को सही सर्विस देने के एक प्लान बेहद जरूरी है. यह भी महत्वपूर्ण है कि रेलवे प्रशासन इस स्थिति को समझे और आवश्यक कदम उठाए, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो. अगर जल्द से जल्द स्पेशल ट्रेन सर्विसेज की घोषणा की जाए, तो यह निश्चित रूप से भीड़ को कम करने में मददगार साबित होगी.