Business News: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती टेंशन के बाद वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार की तेज गिरावट और शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बाजार फिर से खुलने जा रहा है. ऐसे में हम आपको तीन ऐसे शेयर बताने जा रहे हैं जिनमें ट्रेडिंग करने से सोमवार को आप पैसा बना सकते हैं.
Glenmark Pharmaceuticals: ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स का शेयर इस समय 1412.95 पर ट्रेड कर रहा है. चार्ट पर इस शेयर में शानदार तेजी का संकेत बन रहा है. यह स्टॉक इस समय सभी मेजर मूविंग एवरेज से ऊपर कामकाज कर रहा है जो इस शेयर में दमदार तेजी का संकेत है. इस शेयर में 1525 के टारगेट के लिए खरीदार की जा सकती है. 1350 के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
Colgate Palmolive or COLPAL: COLPAL का शेयर फिलहाल 20 दिन, 50 दिन और 200 दिन ईएमए से ऊपर कामकाज कर रहा है जो इस शेयर में दमदार तेजी का संकेत दे रहा है. स्टॉक का RSI 74.83 पर है जो इस शेयर की मजबूती को बयां कर रहा है. हालांकि इस शेयर में 3150 के स्तर पर मामूली रजिस्टेंस दिख रहा है. इस स्तर को तोड़ने पर यह 3370 तक का मूव दिखा सकता है. 2980 के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
Asian Paints: एशियन पेंट्स फिलहाल 2946.05 के स्तर पर कामकाज कर रहा है. शेयर का 20 दिन और 50 दिन ईएमए से ऊपर होना बताता है कि शॉर्ट टर्म में इस शेयर में दमदार तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि 3030 के लेवल पर एशियन पेंट्स में हल्का रजिस्टेंस दिख रहा है. अगर यह इसको तोड़ देता है तो यह 3019 के स्तर को छू सकता है. 2840 के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.