Smart Phone Tips: स्मार्टफोन से डिलीट हुई फोटो तो न हों परेशान, इन तरीकों से करें रिकवर

Smart Phone Tips: गूगल ऐप का इस्तेमाल कर आप डिलीट की गई फोटो को रिकवर कर सकते हैं.

Imran Khan claims

Smart Phone Tips: कभी कभी जाने-अंजाने में आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपसे फोटो या वीडियो डिलीट हो गए होंगे. डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिकवर न कर पाने से आप काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. आपके साथ यदि अब ऐसा कुछ होता है तो परेशान या घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको फोन से फोटो और वीडियो डिलीट हो जाने पर उन्हें आसानी से रिकवर करने का तरीका बताने जा रहे हैं. फोटो और वीडियो को वापस पाने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.


आपके फोन में ही मौजूद है स्पेशल फोल्डर

कई बार लोगों को स्मार्टफोन के इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं होती है. दरअसल एंड्रायड स्मार्टफोन में गैलरी ऐप के अंदर ही एक फोल्डर होता है. इसमें वो सभी फोटो-वीडियो होती हैं जो फोन से डिलीट हो जाती हैं. इस फोल्डर में फोटो-वीडियो डिलीट होने के बाद 30 दिनों तक मौजूद रहती हैं. ऐसे में यदि आप से कोई भी फोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप उसे अपने फोन से 30 दिनों तक ही रिकवर कर सकते हैं.

 

इन स्टेप्स को करें फॉलो…

सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गैलरी ऐप पर जाएं. इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉलल करें और नीचे दिए गए Albums के टैब पर जाएं. इसके बाद यहां नीचे की ओर जाएं और Recently Deleted विकल्प पर टैप करें. इसके बाद आप सभी फोटोज और वीडियोज जो आपसे डिलीट हो गए थे उन्हें रिकवर कर सकते हैं. रिकवर होने के बाद फोटो और वीडियो अपनी पहले वाली लोकेशन पर आ जाएंगी.

 

गूगल फोटो ऐप भी करेगा रिकवरी में मदद


गूगल फोटो के माध्यम से भी आप डिलीट हुई फोटो-वीडियो को रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल ऐप पर जाना होगा. फिर इसके Trash फोल्डर में जाना होगा. गूगल फोटोज में 60 दिनों तक डिलीटेड फोटो-वीडियो को 60 दिनों तक रिकवर किया जा सकता है. इस फोल्डर का उपयोग करके आप उन सभी फोटो-वीडियो को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते हैं.  

 

यह भी पढ़ेंः Passport: चुटकी में बनेगा पासपोर्ट, जानें क्या है आवेदन का तरीका

India Daily