Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजार इस समय अपने सबसे उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है. हर दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. आज यानी 11 दिसंबर दिन सोमवार को भारतीय को भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पहली दफा 70 हजार के पार गया. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी भी पहली दफा 21 हजार के आंकड़े को पार कर गया. सोमवार के दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70,048.90 और निफ्टी 21019.50 के आंकड़े को टच कर गया था.
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार में आ रही इस तेजी से निवेशकों की मोटी कमाई हो रही है.
वैसे तो अधिकतर कंपनियों के शेयर की वैल्यू बढ़ रही है. लेकिन अगर बात कुछ स्पेसिफिक कंपनियों की करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, अडानी पावर, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से ये शेयर अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं.
बीते सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. इन फैसलों का भी असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान 6.5 से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लिए गए फैसलों का सीधा असर शेयर मार्केट में दिखा.
शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की जीडीपी के वृद्धि के आंकड़े और 5 राज्यों में चुनावी नतीजों के चलते भारतीय बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दूसरा कारण विदेशी निवेशक हैं. इस महीने विदेशी निवेशक 26,505.29 करोड़ रुपए भारतीय बाजार में निवेश किए हैं. बाजार में जब भी विदेशी निवेशक पैसा लगाते हैं तो बाजार में गिरावट की संभावना बहुत ही कम होती है. केआर चौकसे होल्डिंग्स का एमडी डेवेन चौकसे ने बताया कि इस समय विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 6 ट्रिलियन डॉलर जबकि चीन में मात्र 4 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया हुआ है. चीन के लिहाज से भारतीय बाजार अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.