दिसंबर महीने में शेयर बाजार ने निवेशकों की खूब कमाई कराई है.
बाजार
रविवार की बंदी के बाद सोमवार को आज बाजार खुल रहा है. कुछ ऐसे शेयर हैं जिनकी खूब चर्चा हो रही है.
रॉकेट फाड़ रिटर्न
कहा जा रहा है कि ये शेयर रॉकेट फाड़ रिटर्न देंगे. इस हफ्ते कई केंद्रीय बैंकों की मीटिंग होने वाली है ऐसे में भारतीय बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है.
शेयरों की चर्चा
आइए जानते हैं कि किन शेयरों के बारे में आज खूब चर्चा होने वाली है.
शेयर मार्केट
जोमैटो, अडानी एनर्जी, टाटा मोटर्स, अपोलो टायर्स और जीएमआर एयरपोर्ट्स जैसे शेयरों की आज शेयर मार्केट में खूब बात हो रही है.
जोमैटो
जोमैटो में फंडिंग करने वाली सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर कंपनी ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 120.5 रुपए के भाव से बेच दिए हैं. इसलिए इसकी खूब चर्चा हो रही है.
अडानी एनर्जी
अडानी एनर्जी की चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकि सीईओ विमल दयाल को अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की भी शेयर बाजार में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कंपनी की ओर से कहा गया है कि 2024 से वह कमर्शियल व्हीकल के भाव तीन फ़ीसदी तक बढ़ाने वाली है.
अपोलो टायर्स
सेबी ने अपोलो टायर्स पर पेनाल्टी लगाई थी. इस पेनाल्टी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस लिए इस शेयर की चर्चा हो रही है.