menu-icon
India Daily

हर घर लखपति...3 साल में सीधा 1 लाख, मजे दिला देगी SBI के ये गजब की स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है 'हर घर लखपति'. इस योजना का उद्देश्य छोटे-छोटे निवेश के जरिए ग्राहकों को एक बड़ा फंड इकट्ठा करने का मौका देना है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme
Courtesy: Social Media

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है 'हर घर लखपति'. इस योजना का उद्देश्य छोटे-छोटे निवेश के जरिए ग्राहकों को एक बड़ा फंड इकट्ठा करने का मौका देना है. यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नियमित रूप से छोटी बचत करना चाहते हैं और भविष्य में अपने बच्चों की शिक्षा, शादी या दूसरे बड़े खर्चों के लिए आर्थिक रूप से तैयार रहना चाहते हैं.

हर घर लखपति में छोटी बचत से बड़ा फंड

इस योजना के तहत, ग्राहक हर महीने एक तयशुदा राशि जमा कर सकते हैं, और मैच्योरिटी पर उन्हें ब्याज के साथ एक बड़ा अमाउंट मिलेगा. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 साल तक का है. इसका मतलब है कि निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार छोटी या लंबी अवधि चुन सकते हैं. इस स्कीम में 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे अपना खाता खोल सकते हैं, अगर वे खुद साइन करने में सक्षम हैं. छोटे बच्चों का खाता उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है. सीनियर सिटिजंस और आम नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ब्याज दर और विशेष लाभ

आम निवेशक: 6.75% सालाना ब्याज
सीनियर सिटिजंस: 7.25% सालाना ब्याज
एसबीआई कर्मचारी: 8% सालाना ब्याज
ब्याज दरें मैच्योरिटी पीरियड और ग्राहक की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग हैं.

कैसे बन सकते हैं लखपति?

3 साल में ₹1 लाख, अगर कोई निवेशक 3 साल के लिए हर महीने ₹2,500 जमा करता है, तो मैच्योरिटी पर वह ब्याज सहित ₹1 लाख से अधिक की राशि प्राप्त करेगा. वहीं 10 साल में ₹1 लाख में अगर कोई ग्राहक 10 साल के लिए मैच्योरिटी चुनता है, तो उसे हर महीने मात्र ₹591 जमा करना होगा. अगर ग्राहक किसी महीने किस्त समय पर जमा नहीं कर पाता है, तो उसे पेनाल्टी देनी होगी. इसका मतलब है की 100 रुपये पर 1.50 से 2 रुपये लेट फीस.

अगर कोई निवेशक लगातार 6 किस्तें नहीं जमा करता है, तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा और जमा राशि सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

खाता खोलने की प्रक्रिया

ग्राहक इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में जा सकते हैं. यह योजना आम नागरिकों के लिए एक शानदार मौका है, जिससे वे छोटी बचत करते हुए भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. बच्चों की शिक्षा, शादी या दूसरे बड़े खर्चों के लिए यह योजना बेहद फायदेमंद है. सीनियर सिटिजंस को इस स्कीम में ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है.