Arshdeep Singh: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए लगाताग अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर टी-20 फॉर्मेट में. हालांकि, इस खिलाड़ी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल नही किया गया था. भारत को इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अब लगातार इस पर सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया में युवा पेसर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया था लेकिन अर्शदीप को टीम में जगह नही मिली थी. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारत की टीम में शामिल नही किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. फैंस भारत के चयन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल, मौजूदा समय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्शदीप को काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए देखा जा सकता है. इसमें वे एक शानदार इन स्विंग गेंद के जरिए बल्लेबाज को ऑउट करते हैं. उन्होंने एक ऐसी गेंद डाली थी, जो किस भी गेंदबाज की ड्रीम गेंद होती है. अब इसका वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
Beautiful swing from Arshdeep Singh pic.twitter.com/hhFX2WzHlz
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) January 7, 2025
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक फैन ने लिखा कि "वे BGT में क्यों में नही थे." तो वहीं एक एक्स यूजर ने तिखा कि BCCI ने उन्हें टीम में शामिल क्यों नही किया था. इस तरह से लगातार भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा टीम मैनजमेंट की जमकर आलोचना की जा रही है. अर्शदीप एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के लिए और भी मुश्किल खड़ी कर सकते थे.
अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अर्शदीप का शानदार प्रदर्शन रहा है. इस गेंदबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 21 मुकाबले खेले हैं और 66 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान एक पारी मे उन्होंने 40 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जो कि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.