टैक्स से लेकर ट्रेन और बैंक, आज से बदलेगी आपकी जिंदगी


Anvi Shukla
2025/07/01 16:02:53 IST

आधार के बिना नहीं मिलेगा नया पैन कार्ड

    1 जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा. पुराने पैनधारकों को 31 दिसंबर तक आधार लिंक करना जरूरी है.

Credit: social media

एक्सिस बैंक ने भी ATM शुल्क बढ़ाया

    एक्सिस बैंक ने सेविंग, NRI और ट्रस्ट अकाउंट्स पर ATM शुल्क बढ़ा दिए हैं. अब सीमित फ्री ट्रांजैक्शन के बाद चार्ज लगेगा.

Credit: social media

आयकर भरने की आखिरी तारीख बढ़ी

    CBDT ने सैलरी पाने वालों के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है. तैयारी अभी से शुरू करें.

Credit: social media

तत्काल टिकट बुक करने से पहले आधार जरूरी

    रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है. 15 जुलाई से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी लागू किया जाएगा.

Credit: social media

पुरानी गाड़ियां नहीं भरवा सकेंगी पेट्रोल

    दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों के फ्यूल पर बैन लगाने के लिए कैमरा सिस्टम लगाया है. पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा.

Credit: social media

SBI के प्रीमियम कार्ड से छिनेगा इंश्योरेंस

    SBI Elite जैसे प्रीमियम कार्ड्स पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस सुविधा 1 जुलाई से बंद कर दी गई है. अन्य चार्ज में भी बदलाव आएंगे.

Credit: social media

HDFC कार्ड से किराया-गेमिंग पर चार्ज लगेगा

    ऑनलाइन गेमिंग, किराया और यूटिलिटी बिल पर तय सीमा से अधिक खर्च करने पर HDFC क्रेडिट कार्ड से 1% फीस वसूली जाएगी.

Credit: social media

ICICI ATM से निकासी हुई महंगी

    ICICI बैंक ने ATM से कैश निकालने पर फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर दी है. फ्री सीमा के बाद ₹23 प्रति निकासी देना होगा.

Credit: social media

अब 8 घंटे पहले तैयार होगा रेलवे चार्ट

    पहले चार घंटे पहले बनता था रिजर्वेशन चार्ट, अब 8 घंटे पहले तैयार होगा, जिससे वेटिंग यात्रियों को विकल्प सोचने का समय मिलेगा.

Credit: social media

RBI ने कॉल मनी बाजार के समय बढ़ाए

    RBI ने बैंकों के लिए कॉल मनी मार्केट की समय सीमा बढ़ाई है. अब फंड एक्सेस और लिक्विडिटी में सुधार की उम्मीद की जा रही है.

Credit: social media
More Stories