नई दिल्ली. Restart Your Smartphone: फोन को लगातार इस्तेमाल करने से उसमें कई तरह की समस्या आ जाती है. फोंन हैंग होने लगता है, बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, आवाज धीमी हो जाती है, इसी तरह की अनेकों समस्याएं फोन को घेर लेती. इसके चलते फोन की लाइफ कम हो जाती है. इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको समय - समय पर स्मार्ट फोन को Restart करना पड़ेगा. ऐसा करने से आपके फोन की लाइफ बढ़ जाएगी. चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर कैसे और कितनी बार फोन को रीस्टार्ट करना सही है?
यह भी पढ़ें- FD से ज्यादा सेविंग अकाउंट पर ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, यहां देखें लिस्ट
क्यों Restart करना चाहिए फोन?
जैसे हम लोग दिनभर काम करने के बाद रात को आराम करते हैं. ठीक उसी प्रकार सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी आराम की आवश्कता होती है. फोन को Restart करने से फोन की लाइफ तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ और भी समस्याएं दूर हो जाती है.
Restart करने से दूर होंगी कई समस्याएं
फोन Restart करने से अस्थाई मेमोरी क्लीन हो जाती है. और आपके फोन में स्पेस हो बन जाता है. स्टोरेज को फ्री करने के लिए आप फोन Restart कर सकते हैं. फोन रीस्टार्ट करने से बैटरी भी ऑप्टिमाइज हो जाती है. इससे बैटरी बैकअप में इंप्रूवमेंट हो सकती है.
फोन रीस्टार्ट करने से पूरा सिस्टम Refresh हो जाता है तो फोन कम हैंग होता है. अगर आपका फोन हैंग हो रहा है तो Restart करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
दिन में कितनी बार फोन Restart करना चाहिए?
कोई भी उपकरण हो अगर उसे लगातार इस्तेमाल किया जाएगा तो उसमें खराबी या उसकी स्पीड स्लो होना तय है. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को थोड़ी देर के लिए स्विचऑफ करके फिर से ऑन करना चाहिए. ऐसा करने से पूरा सिस्टम बूस्ट हो जाता है. अब सवाल ये होता है कि दिन में कितनी बार फोन को Restart करना सही होता है? वैसे तो फोन को समय-समय पर Restart करते रहना चाहिए. अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो सप्ताह में 3 बार फोन को जरूर Restart करना चाहिए. जब भी फोन Restart करना हो तो उसे ऑफ करें और कुछ मिनट बाद उसे ऑन करे. यानी थोड़ी देर बार स्विचऑफ खोले.
यह भी पढ़ें- ब्रेस्ट मिल्क बेचने पर सख्त कानून, फिर भी यहां बनाई गई थी आइसक्रीम!
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!