menu-icon
India Daily

अब हर महीने उठा सकते है 3 हजार रुपये के पेंशन योजना का लाभ, रजिस्ट्रेशन से पहले इन दस्तावेजों को रखें तैयार

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने वाली योजना है. आवेदन से पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार रखना जरूरी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Monthly pension India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पेंशन योजना है. इस योजना का उद्देश्य उन श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देना है जो दिनभर मेहनत तो करते हैं लेकिन बढ़ती उम्र में काम रुकने के बाद उनकी आमदनी का कोई स्थायी जरिया नहीं होता. 

सरकार ने ऐसी ही स्थिति को देखते हुए यह स्कीम शुरू की है ताकि श्रमिकों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दी जा सके. योजना में शामिल होने के लिए लोगों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है और आवेदन से पहले इन दस्तावेजों को तैयार रखना बेहद जरूरी है.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ?

देश में करोड़ों लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इनमें मजदूर, दिहाड़ी पर काम करने वाले, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, रेहड़ी लगाने वाले और कई ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी आमदनी स्थिर नहीं रहती. आय का कोई भरोसेमंद स्रोत न होने के कारण उम्र बढ़ने पर उनका जीवन कठिन हो जाता है. इसी मुश्किल को कम करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है.

क्या है इस योजना का मकसद?

इस योजना का मकसद है कि देश के असंगठित श्रमिकों को एक न्यूनतम पेंशन दी जाए ताकि उनका बुढ़ापा सुरक्षित रह सके. योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा का नियम तय है. कोई भी असंगठित श्रमिक जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, वह इस स्कीम में शामिल हो सकता है. योजना की सबसे खास बात यह है कि जितनी कम उम्र में व्यक्ति इसमें जुड़ता है, उतनी ही कम राशि उसे हर महीने जमा करनी पड़ती है.

किन लोगों के लिए है ज्यादा लाभकारी?

उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में इस योजना का हिस्सा बनता है तो उसे हर महीने सिर्फ पचपन रुपये का योगदान देना होगा. यह योगदान उसे साठ साल की उम्र तक जारी रखना होता है. इसके बाद सरकार उसे हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन देती है. यह योजना उन लोगों के लिए खास मददगार है जिनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा रोजमर्रा के खर्चों में लगा देते हैं. 

कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरुरी?

कई बार इन लोगों के पास बचत करने का मौका नहीं होता लेकिन यह योजना उन्हें कम राशि में एक सुरक्षित भविष्य का विकल्प देती है.योजना में आवेदन करने से पहले कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. यदि दस्तावेज पूरे नहीं हैं तो आवेदन खारिज हो सकता है. इसलिए आवेदन करने से पहले आधार कार्ड, पहचान से जुड़ा दस्तावेज, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर तैयार रखना चाहिए.

क्या है पूरा प्रॉसेस?

ये दस्तावेज आपकी पहचान और बैंकिंग जानकारी को सत्यापित करने के लिए जरूरी होते हैं. दस्तावेज तैयार होने के बाद नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. यह प्रक्रिया सरल है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.