PM Kisan Yojana 2025: देश में लाखों किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें फसल उगाने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) एक वरदान साबित हुई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. अब तक योजना के तहत कुल 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अब 21वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है.
हालांकि, हर किसान को इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. कुछ ऐसे किसान हैं, जिनकी 21वीं किस्त अटक सकती है. ये जानकारी जानना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते वे अपनी पात्रता और दस्तावेजों को अपडेट कर सकें. यदि आपने योजना के नियमों का पालन नहीं किया है या आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी नहीं की हैं, तो आपकी किस्त रोक दी जा सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं कौन से किसान इस बार इस लाभ से वंचित रह सकते हैं और क्यों.
पीएम किसान योजना की अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं. बीती 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी हुई, जिसका लाभ लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को मिला.
26 सितंबर को पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लगभग 27 लाख किसानों को 21वीं किस्त पहले जारी कर दी गई. इसका कारण था बाढ़, भूस्खलन और बारिश के कारण होने वाला नुकसान.
योजना का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को मिलता है. अपात्र किसान या गलत तरीके से आवेदन करने वाले किसान इस बार किस्त से वंचित रह सकते हैं.
जो किसान ई-केवाईसी (e-KYC) करवाने में नाकाम रहे हैं, उनकी किस्त अटक सकती है. इसे समय रहते पूरा करना अनिवार्य है.
योजना में शामिल किसानों का भू-सत्यापन अनिवार्य है. इसे न करवाने वाले किसान इस बार किसी भी किस्त के लिए पात्र नहीं होंगे.
अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो भी 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. आपके बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) विकल्प ऑन नहीं होने पर भी आपकी किस्त रद्द की जा सकती है.
गलत जानकारी या अपूर्ण दस्तावेज देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है, जिससे किसान किस्त से वंचित रहेंगे. किसान अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए समय पर आवेदन सुधार और दस्तावेज अपडेट कर लें, ताकि किस्त में रुकावट न आए. किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे आधिकारिक PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी जांचें और आवश्यक सुधार करें.