दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जिनके नागरिक भारत में बिना पासपोर्ट और वीजा के आ सकते हैं. इसके साथ ही यह लोग भारत के किसी भी राज्य में घूमने भी जा सकते हैं.
जब हम किसी दूसरे देश में जाते हैं तो हमें वहां के जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. वहीं, कई ऐसे देश हैं, जहां पर भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे ही कुछ ऐसे देश भी हैं, जिनके नागरिक अगर भारत आते हैं तो इनको भी वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है.
गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार नेपाल और भूटान के नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत की यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास सिटीजनशिप का प्रूफ और वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. इन दोनों देश के नागरिक भारत आ सकते हैं और घूम सकते हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार, जब कोई नेपाल या भूटान का व्यक्ति चीन, मकाउ, हांगकांग, पाकिस्तान या मालदीव से भारत आता है तो ऐसे व्यक्ति को तभी भारत में एंट्री मिलती है जब उसके पास अपने देश का वैलिड पासपोर्ट होता है. वहीं भारतीयों को भी 57 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिल सकती है.