India Daily Webstory

इस कंपनी ने 2 मिनट की गूगल मीट में निकाल दिए सैकड़ों कर्मचारी!


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/01/05 20:55:40 IST
कर दी छंटनी

कर दी छंटनी

    एक कंपनी ने गूगल मीट पर 200 लोगों को निकाल दिया है.

India Daily
Credit: freepik
कर्मचारियों को दी वित्तीय संघर्षों की जानकारी

कर्मचारियों को दी वित्तीय संघर्षों की जानकारी

    कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को कंपनी के वित्तीय संघर्षों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कंपनी के जल्द दिवालिया होने के संकेत दिए हैं.

India Daily
Credit: freepik
कौन सी है यह कंपनी?

कौन सी है यह कंपनी?

    यह अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी है. इसका नाम Frontdesk है.

India Daily
Credit: freepik
अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी का किया था अधिग्रहण

अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी का किया था अधिग्रहण

    इस कंपनी ने हाल ही में विस्कॉन्सिन स्थित अपनी प्रतिद्वंद्वी जेनसिटी का अधिग्रहण किया है.

India Daily
Credit: freepik
7 महीने बाद कर दी ये कार्रवाई

7 महीने बाद कर दी ये कार्रवाई

    अधिग्रहण के 7 महीने बाद ही कंपनी के सीईओ ने डीपिंटो ने गूगल मीट के जरिए कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

India Daily
Credit: freepik
2017 में हुई थी शुरुआत

2017 में हुई थी शुरुआत

    इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. यह कंपनी अमेरिका में 1000 से अधिक अपार्टमेंट्स के मैनेजमेंट का काम देख चुकी है.

India Daily
Credit: pexels
Xerox में भी हुई छंटनी

Xerox में भी हुई छंटनी

    बीते 3 जनवरी को Xerox ने भी अपने वर्कफोर्स को 15 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया था.

India Daily
Credit: freepik
अभी इतने हैं कर्मचारी

अभी इतने हैं कर्मचारी

    डिजिटल प्रिटिंग और डॉक्यूमेंट्स प्रंबधन करने वाली इस कंपनी में 20,500 कर्मचारी थे.

India Daily
Credit: freepik
इतने की होगी छंटनी

इतने की होगी छंटनी

    इस छंटनी के ऐलान से कंपनी के 3000 कर्मचारियों पर असर पड़ने की आशंका है.

India Daily
Credit: freepik
More Stories