PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर यानी भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के लिए लोग बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं. अभी इस योजना को शुरू हुए महज 10 दिन ही हुए है और इन दिनों में ही 1.40 लाख लोग आवेदन कर चुके हैं.
पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के माध्यम से बताया कि योजना शुरू होने के 10 दिनों के भितर ही 1.40 लाख लोगों के आवेदन मंत्रालय को मिल चुके हैं. दस दिनों में ही इस योजना को लेकर तेजी से लोगों की बढ़ती भागीदारी प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण का परिणाम है.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित हमारे विश्वकर्मा भाइयों-बहनों के व्यापक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
पी एम विश्वकर्मा योजना- 10 दिन - 1.40 लाख+ आवेदन
— Narayan Rane (@MeNarayanRane) September 27, 2023
विश्वकर्मा भाई-बहनों के लिए शुरू की गई पी एम विश्वकर्मा योजना के लॉन्च के 10 दिनों के भीतर 1.40 लाख से अधिक आवेदनों का प्राप्त होना हर्ष का विषय है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप बनी… pic.twitter.com/36lyFssqAi
इस योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है. इसमें बढ़ई, नौका निर्माता, शस्त्रसाज, लोहार, हथौड़ा और टूल किल निर्माता, ताला बनाने वाले, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता कॉयर बुनकर, गाड़िया और खिलौना निर्माता (पांरिपरिक), नाई, माला बनाने वाला (माली), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने वाले और उनका जाल बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मुर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची (जूता/चप्पल कारीगर) इसमें शामिल है.