menu-icon
India Daily

मोदी सरकार की इस योजना के कायल हुए लोग, लॉन्च के 10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर यानी भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के लिए लोग बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
मोदी सरकार की इस योजना के कायल हुए लोग, लॉन्च के 10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई

PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर यानी भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के लिए लोग बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं. अभी इस योजना को शुरू हुए महज 10 दिन ही हुए है और इन दिनों में ही 1.40 लाख लोग आवेदन कर चुके हैं.

पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के माध्यम से बताया कि योजना शुरू होने के 10 दिनों के भितर ही 1.40 लाख लोगों के आवेदन मंत्रालय को मिल चुके हैं. दस दिनों में ही इस योजना को लेकर तेजी से लोगों की बढ़ती भागीदारी प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण का परिणाम है.

साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित हमारे विश्वकर्मा भाइयों-बहनों के व्यापक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

इस योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है. इसमें बढ़ई, नौका निर्माता, शस्त्रसाज, लोहार, हथौड़ा और टूल किल निर्माता, ताला बनाने वाले, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता कॉयर बुनकर, गाड़िया और खिलौना निर्माता (पांरिपरिक), नाई, माला बनाने वाला (माली), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने वाले और उनका जाल बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मुर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची (जूता/चप्पल कारीगर) इसमें शामिल है. 

इसे भी पढे़ं- PM KISAN YOJANA: ये तीन गलतियां कीं तो अटक जाएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त, कईयों को हो चुका है नुकसान