menu-icon
India Daily
share--v1

Mughal History: मुगल शासकों के हरम में थी हजारों औरते, जानिए कैसे तय होता था कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा?

Mughal Emperor Akbar: इतिहासकारों की मानें तो बादशाह अकबर के हरम में करीब 5 हजार से ज्यादा औरतें शामिल थी. भले ही इतने औरते थीं लेकिन कुछ सैकड़ों औरतों ही बादशाह के बिस्तर तक ही जा पाती थीं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Mughal History: मुगल शासकों के हरम में थी हजारों औरते, जानिए कैसे तय होता था कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा?

Mughal King Akbar: मुगलों के इतिहास को लेकर कई तरह की खबरे आपने पढ़ी होंगी. बाबर (Mughal Emperor Babar) से लेकर औरंगजेब (Aurangzeb) तक हर एक बादशाह अपने-अपने हिसाब से राज किया करते थे. इनके खिदमत में हजारों औरते लगी रहती थी. आज हम आपको मुगल शासकों के हरम की एक छोटी सी कहानी बताएंगे. कहानी ये है कि आखिर कैसे तय होता था कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा.

इतिहासकारों की मानें तो बादशाह अकबर (Emperor Akbar) के हरम (Harem) में करीब 5 हजार से ज्यादा औरतें शामिल थी. भले ही इतने औरते थीं लेकिन कुछ सैकड़ों औरतों ही बादशाह के बिस्तर तक ही जा पाती थीं. आपको जानकर हैरान होगी की बादशाह जब सोने जाते तो वो अपने साथ बेगमों और हजारों महिलाओं के बीच सिर्फ एक महिला के साथ ही जाते थे. अब इसका चुनाव कैसे किया जाता था आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें-  वो गुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश

हरम में क्या होता था?
हरम में हजारों महिलाओं को रखा जाता था. यह मुगल बादशाहों (Mughal emperors) के आराम की जगह थी. बादशाह आकर यहां आराम करते थे. कई इतिहासकार लिखते हैं कि हरम में केवल बादशाह की ही एंट्री होती थी.

mughal empire harem-1
 

हरम में पहुंचते ही बादशाह एक आसन पर जाकर बैठ जाता था. उसके अगल-बगल उसकी बेगमें बैठती थीं. यहां राजा की मालिश की जाती थी. युवतियां राजा के सामने नृत्य करती थी. राजा मदिरा की चुस्की के साथ नाच गाने का आनंद लेते थे. जब सब कुछ हो जाता था तो उसके बाद तय होता था कि राजा के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा.

कैसे तय होता था कि राजा के साथ कौन जाएगा?
जब तक बादशाह की बिस्तर पर जाने की इच्छा नहीं करती थी वह हरम में ही मदिरा और संगीत का मजा लिया करता था. राजा जब बिस्तर पर जाने की इच्छा जताता था तो तय होता था कि उसके साथ कौन सी औरत जाएगी. इसके बार में  डच कारोबारी फ्रांसिस्को लिखते हैं कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा इसका चुनाव बादशाह ही किया करते थे. राजा ही चुनता था कि उसके साथ उनकी बेगम जाएगी या फिर हरम में शामिल कोई खूबसूरत महिला. बादशाह जिसे कहता था वही उसके साथ बिस्तर पर जाती थी. उसकी इच्छा के खिलाफ कोई नहीं जाता था.

हरम के बाहर मौत
मुगल बादशाहों (Mughal emperors) की हरम में हजारों की संख्या में औरतें थी. इनकों हरम में ही रहने की इजाजत थी. हरम के बाहर जाने की अनुमति किसी को नहीं थी. अगर गलती से कोई हरम के बाहर जाने की हिमायत करता तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाता था.

यह भी पढ़ें- चेहरे से इंसान लेकिन पैरों ने बना दिया शुतुरमुर्ग! शादी करने में भी आती है दिक्कत, इस जनजाति की कहानी पढ़कर आ जाएंगे आपके आंसू