menu-icon
India Daily
share--v1

Sugarcane Price: गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीद में किया 8% का इजाफा, 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा फायदा

सरकार ने कहा, 'हालांकि गन्ना खरीद का न्यूनतम मूल्य 315.10 रुपए प्रति क्विंटल 9.5 प्रतिशत की रिकवरी पर है लेकिन अगर रिकवरी इससे कम भी होती है तो भी किसानों को 315.10 रुपए प्रति क्विंटल का FRP मिलेगा.'

auth-image
India Daily Live
sugarcane frp

Sugarcane FRP Hike: किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए गन्ना खरीद मूल्य को बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 2024-25 (अक्टूबर-सिंतबर) सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी. यानी गन्ने के खरीद मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है जबकि पिछले साल सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में मात्र 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की थी.

क्या किसान आंदोलन के दबाव में लिया फैसला

ऐसा लगता है कि सरकार ने किसान आंदोलन के दबाव में यह फैसला लिया है क्योंकि गन्ने का सीजन अक्टूबर से शुरू होता है. पिछले साल 2023 में गन्ने पर एफआरपी बढ़ाने की घोषणा जून में की गई थी. वहीं इससे पहले 2022 में FRP अगस्त में बढ़ाया गया था. वहीं इससे पहले 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुआ था, उस समय सरकार ने जुलाई में गन्ने पर एफआरपी बढ़ाने की घोषणा की थी. वहीं इससे पहले सीजन में गन्ने की खरीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गन्ना खरीद मूल्य- अनुराग ठाकुर

21 फरवरी को कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'पूरी दुनिया में गन्ने का सबसे ज्यादा खरीद मूल्य भारत में है. इस साल भी मोदी सरकार ने इसमें 8 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया है. यह किसानों के हित में है.'

'मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध'

उन्होंने आगे कहा, 'इस फैसले से देश के 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों (उनके परिवार सहित) और इस सेक्टर से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. यह दर्शाता है कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

कैबिनेट के फैसले के अनुसार उच्च एफआरपी पर मूल चीनी रिकवरी दर 10.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी हुई है.  इसके अलावा प्रत्येक 0.1% अतिरिक्त शुगर रिकवरी के लिए प्रीमियम चालू सीजन में 3.07 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2024-25 के लिए 3.32 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यदि वसूली 0.1% से कम है तो इतनी ही राशि काटी जाएगी.

सरकार ने कहा, 'हालांकि गन्ना खरीद का न्यूनतम मूल्य 315.10 रुपए प्रति क्विंटल 9.5 प्रतिशत की रिकवरी पर है लेकिन अगर रिकवरी इससे कम भी होती है तो भी किसानों को 315.10 रुपए प्रति क्विंटल का FRP मिलेगा.'

यह भी देखें