टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से बढ़ रही है ये हम सभी जानते हैं। आजकल ज्यादातर काम के लिए आपको ऑनलाइन दुनिया पर ही निर्भर रहना होता है। वैसे तो टेक्नोलॉजी काफी मददगार साबित होती है लेकिन कई बार इसका नतीजा बेहद खतरनाक साबित होता है। जी हां, कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो हमें भारी नुकसान की तरफ ले जाती हैं।
कुछ ही समय पहले एक रिपोर्ट सामने आए थी जिसमें बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स एक व्यक्ति रहता है जिसका नाम वाटकिंस है। इसके 7 साल के जुड़वा बच्चे हैं। इन बच्चों ने यूट्यूब पर पर एक ऐसी वीडियो डाल दी जिसके चलते व्यक्ति के यूट्यूब अकाउंट के साथ- साथ उसका जीमेल अकाउंट भी बंद कर दिया गया।
बच्चों ने शेयर किया था वीडियो
इस तरह रहें सुरक्षित:
अगर आप भी अपने बच्चों को अपना फोन चलाने के लिए देते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपको अपनी डिवाइस पर हमेशा ही पैरेंटल कंट्रोल ऑन रखना चाहिए। इससे आपको यह पता रहेगा कि आपका बच्चा क्या देख रहा है।
आपको समय-समय पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी चेक करते रहना चाहिए। इससे आपको यह पता चल जाता है कि कहीं आपकी प्रोफाइल पर कुछ अलग शेयर तो नहीं किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कभी भी ओपन न छोड़े। हमेशा लॉक लगाकर रखें।