Kisan Rin Portal: केंद्र सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. बहुत से किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती और वो इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. जैसे किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बहुत से किसान नहीं जानते हैं. जानकारी के अभाव में वो इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. वहीं जिन्हें इसकी जानकारी है वो इसका लाभ उठा रहे हैं. सरकार ने बीते दिनों केसीसी अभियान और किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) को शुरू करने का एलान किया है. सरकार घर-घर जाकर किसानों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी.
सरकार की ओर से किसान ऋण पोर्टल की शुरुआत की गई है. इसके जरिए किसान ब्याज में छूट के दावे, ऋण वितरण की जानकारी, ब्याज में छूट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आराम से पता कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए किसान सस्ती ब्याज दर में सब्सिडी वाला लोन प्राप्त कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए जो लोन मिलता है अब किसान ऋण पोर्टल के जरिए किसान भाई आराम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किसान ऋण पोर्टल पर आधार संख्या से रजिस्टर कर सकते हैं. जिन भी किसान भाइयों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है इस पोर्टल के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा.
सरकार घर-घर जाकर किसान भाइयों को इस योजना के बारे में जानकारी देगी ताकि वो इसका लाभ उठा सकें. इस पोर्टल में उन सभी किसानों का डाटा रहेगा जो लाभार्थी होंगे. यानी जिन्हें इस योजना के तहत ऋण मिल चुका होगा उनका डाटा पोर्टल पर सेव होता रहेगा.
सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि किसान ऋण पोर्टल के तहत 3 लाख रुपए तक का लोन 7 फीसदी की ब्याज दर से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. अगर कोई एक साल के भीतर कर्ज अदा करता है तो उसे मात्र 4 फीसदी का ब्याज दर देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- पैन कार्ड खो जाने से हैं परेशान, 10 मिनट में फ्री में ऐसे घर बैठे डाउनलोड करें E-PAN