IRCTC Ayodhya Bus: अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अगले दिन मंगलवार से मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके बाद से ही यहां रामलला के भक्त अपने रघुनंदन के दर्शन के लिए बेताव है. भारत समेत दुनिया भर से श्रीराम के भक्त अपने प्रभु के दर्शन के लिए लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि अयोध्या से गुजरने वाले सभी ट्रेनों में टिकट फुल है. तमाम ट्रेन की टिकट पहले ही बुक हो चुकी है.
देश भर से लोग ट्रेन और अन्य मार्गों के जरिए अयोध्या जा रहे है. वहीं बड़ी तादाद में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अयोध्या जाने के लिए का कोई विकल्प नहीं मिल रहा है. लोगों की इसी मुश्किलों के देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अब प्रभु राम के भक्तों को अयोध्या दर्शन के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई है.
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है. इसमें कहा गया है कि IRCTC दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए बस की सुविधा शुरू करने जा रही है. यात्री इस यात्रा के लिए बस की टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट bus.irctc.co.in पर जाकर बुक कर सकते है. IRCTC ने दिल्ली से अयोध्या वाले अपने इस टूर के लिए बस का किराया 740 से लेकर 3000 रुपए तय किया है.
Want to travel from #Delhi to #Ayodhya by bus?
Find buses for the route on the IRCTC portal.
Book bus tickets on https://t.co/zptKFg397a#DekhoApnaDesh #Travel #AyodhyaDham #BookingsOpen pic.twitter.com/hioGdttsPc— IRCTC (@IRCTCofficial) January 18, 2024Also Read
अगर आप राम लाला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं तो आपको बता दें कि श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन की टाइमिंग भी तय की है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक और इसके बाद दोपहर में 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. दोपहर 11.30 बजे से 2 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। शाम 7:30 बजे होने वाली संध्या आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी पास लेना होगा.