नई दिल्ली : आपने जब भी ट्रेन की यात्रा की होगी उस दौरान जब भी ट्रेन किसी स्टेशन पर रूकती है या फिर चलती है तो आपको एक झटका सा लगता है. इसके पीछे की वजह क्या है ये कभी आपने जानना चाहा है. चलिए हम आपको बताते हैं. जो भी ट्रेन आईसीएफ कोच वाले है उनके कपलिंग्स में झटके बर्दाश्त करने के लिए सस्पेंशन लगे होते हैं. इसलिए आईसीएफ कोच के अलावा कोई दूसरा कोच हो तो झटका तेज लगता है.
ट्रेन में कुछ ऐसे कोच भी होते हैं जिन ट्रेनों में आपको झटके ज्यादा महसूस होते हैं. इन तरह के एलएचबी कोच होते हैं. एलएचबी कोच वाले ट्रेन इतना झटका इसलिए लगता हैं क्योंकि इनके डिब्बे एक दूसरे से जहां जुड़े होते हैं वहां के कपलिंग्स का डिजाइन बहुत ही पुराना है साथ ही झटकों को वहीं रोकने के लिए इतना बेहतर नहीं है.
जिस भी ट्रेन आईसीएफ कोच वाले डिब्बे लगे होते हैं उन कोच के कपलिंग्स में झटके को बर्दाश्त करने वाले सस्पेंशन लगे होते हैं. यही कारण है कि आईसीएफ कोच वाली ट्रेन जब चलती है तो आपको झटका लगभग नहीं के बराबर महसूस होता है. कपलिंग्स दो कोच के बीच में लगा होता है. ये गोल आकार के होते हैं.
इसमें एक रोल न्यूटन के पहले नियम यानी जड़त्व के नियम का भी है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप ट्रेन में बैठे रहते हैं तो आपका शरीर स्थिर होता है, ऐसे में जब ट्रेन अचानक से चलने लगती है तो ऐसी स्थिति में आपका शरीर तो अपनी जगह ही रहता है लेकिन ट्रेन आगे की ओर बढ़ जाती है. ऐसे में आपको झटका तुरंत महसूस होता है.