लोगों के घरों में भले ही एसी या कूलर लगे हों लेकिन बिना छत वाले पंखे के बहुत कम ही देखने को मिलते है. छत में लगने वाले सीलिंग फैन में आमतौर पर तीन पत्तियां ही होती है, पंखे के बीच में पत्तियां बराबर स्पेस देकर लगाई जाती है. हालांकि ये सभी पत्तियां एक तरफ से थोड़ी उठी हुई और दूसरी तरफ थोड़ी से झुकी हुई होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन पत्तियों को इस आकार में क्यों बनाया जाता है.
आम तौर पर गर्मी से निजात पाने के लिए लोग सिलिंग फैन का प्रयोग करते है. लेकिन कोई पंखे में लगी पत्तियों की बनावट के बारे में नहीं सोचता. हालांकि इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पंखे की पत्तियों की बनावट इस प्रकार क्यों होती है. सामान्यत: पंखे में तीन या चार पत्तियां लगी होती है और सभी पत्तियों के बीच बराबर का स्पेस भी दिया होता है. हर पत्तियां एक ओर थोड़ी झुकी और एक ओर थोड़ी सी उठी हुई होती है. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि पत्तियां अपने इस आकार के कारण ही नीचे की ओर तेजी से हवा देते हैं. अगर पत्तियां सामान्य तरीके से बराबर हों तो हवा पास नहीं करेंगी.
आप के घर में लगे पंखे की पत्तियों पर गंदगी जमा हो गई है. तो आपका पंखा ऐसे स्थिति में तेज हवा नहीं देगा, जिसके वजह से आपके कमरे में हवा सही तरीके से नहीं मिल पाती है. इसके लिए आपको अपने पंखे को साफ रखना चाहिए जिससे की हवा सही तरीके से पास हो सके.