कंफर्म टिकट बुक करने के लिए इस कोटे का करें इस्तेमाल, आम आदमी भी कर सकता है बुक
Premium Tatkal: प्रीमियम तत्काल टिकट के तहत आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. आईए जानते हैं कितना अलग है प्रीमियम तत्काल टिकट.

Premium Tatkal: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए मुख्य तौर से दो तरीके होते हैं. पहला नॉर्मल टिकट बुकिंग और दूसरा तत्काल टिकट बुकिंग लेकिन इसके अलावा टिकट बुक करने का एक और कोटा होता है जिसके तहत आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. दरअसल, तत्काल टिकट की तरह एक प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग की जाती है.
प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग भी तत्काल की तरह ही यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है. एसी क्लास की टिकट को बुक करने के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है तो वहीं स्लीपर क्लास की टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है. प्रीमियम तत्काल टिकट की खास बात यह है कि इसमें डायनेमिक फेयर होते हैं और किराया तत्काल टिकट से ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
कितना अलग है प्रीमियम तत्काल टिकट
प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया डिमांड के अनुसार ऊपर नीचे होते रहता है. टिकट की डिमांड जितनी ज्यादा होगी टिकट का रेट उतना ज्यादा होगा. कई बार देखा गया है की प्रीमियम तत्काल टिकट का रेट तत्काल टिकट के रेट दे दुगना से भी ज्यादा होती है. प्रीमियम तत्काल टिकट को सिर्फ और सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक किया जा सकता है.
प्रीमियम तत्काल टिकट को बुक करने के लिए विंडो तत्काल की तरह ही खुलती है. हालांकि, प्रीमियम तत्काल टिकट को बुक करने के लिए यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने के मुकाबले ज्यादा समय मिलता है. तत्काल टिकट मिनटों में खत्म हो जाती है लेकिन प्रीमियम तत्काल टिकट को खत्म होने में समय लगता है.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card: सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में ये चीज, नहीं दिया ध्यान तो हमेशा भुगतना पड़ेगा अंजाम