menu-icon
India Daily
share--v1

Celebs Earned Money From Share Market: सचिन, आमिर से लेकर कैटरीना तक इन सेलेब्स ने शेयर मार्केट से बनाई अकूत संपत्ति

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने नायका में आईपीओ आने से पहले 2.04 करोड़ का निवेश किया था जो मौजूदा समय में 22 करोड़ हो चुका है. वहीं आलिया भट्ट ने नायका में ही 4.95 करोड़ का निवेश किया था जो अब 54 करोड़ हो चुका है.

auth-image
India Daily Live
 Which celebrities have invested money in the share market

Share Market News: कहते हैं शेयर बाजार वो समंदर है जिसमें खजाना ही खजाना भरा पड़ा है. हालांकि ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी समझ और बुद्धि से इस समंदर से कितना खजाना निकाल पाते हैं.

इस समय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है और यह अपने ऑल टाइम हाई पर कामकाज कर रहा है. ऐसे में आज हम आपको भारत के उन कुछ सेलेब्स के नाम बताएंगे जिन्हें पिछले दिनों में शेयर बाजार से जमकर पैसा कमाया है.

आमिर खान
कोरोना के चलते जब मार्च 2020 में मार्केट निचले स्तर पर आ गया था उस समय आमिर खान ने ड्रोनआचार्य हवाई एनोवेशन में 53.59 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 25 लाख का निवेश किया था जो अब  72 लाख हो गया है. वहीं इसी स्टॉक में रणबीर कपूर ने भी 20 लाख लगाए थे जो अब 58 लाख हो चुके हैं.

अजय देवगन
अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में 2.74 करोड़ का निवेश किया था जो अब 9.9 करोड़ हो चुका है.

सचिन तेंदुलकर
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मार्च 2023 में आजाद इंजीनियरिंग में करीब 5 करोड़ का निवेश किया था. आपीओ आने के बाद यह शेयर 720 रुपए पर लिस्ट हुआ था जो अब 1355 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. सचिन को अब तक यह शेयर 12 गुना रिटर्न दे चुका है और उनके निवेश की मौजूदा वैल्यू इस समय करीब 60 करोड़ हो चुकी है. पिछले 1 महीने में यह शेयर 39.69%, पिछले 6 महीने में 100.04% और इस साल अब क 98.33% रिटर्न दे चुका है. सचिन ने आजाद इंजीनियरिंग के 4,38,120 लाख शेयर 114.10 रुपए के भाव पर खरीदे थे.

कैटरीना कैफ ने बनाई मोटी संपत्ति
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने नायका में आईपीओ आने से पहले 2.04 करोड़ का निवेश किया था जो मौजूदा समय में 22 करोड़ हो चुका है. वहीं आलिया भट्ट ने नायका में ही 4.95 करोड़ का निवेश किया था जो अब 54 करोड़ हो चुका है.

शिल्पा शेट्टी की रकम हुई 10 गुनी
शिल्पा शेट्टी ने आईपीओ आने से पहले ही मामाअर्थ में 6.7 करोड़ का निवेश किया ता जो अब बढ़कर 62.40 करोड़ हो चुका है. शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के 16 लाख शेयर खरीदे थे. इस कंपनी ने उन्हें 10 गुना रिटर्न दिया है.