6 माह में 1100% का छप्परफाड़ रिटर्न, 1.20 लाख के बन गए 14 लाख 56 हजार
India Daily Live
2024/03/09 14:19:01 IST
अगस्त 2023 में आया था आईपीओ
इस कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को आया था.
Credit: pexelsइतना था इश्यू प्राइस
आईपीओ में इस कंपनी के शेयर का प्राइस 75 रुपये था.
Credit: pexels 6 महीने में 900 के पार पहुंचा शेयर
शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 7 मार्च 2024 को 910 रुपये के प्राइस पर बंद हुए हैं.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम बोंडाडा इंजीनियरिंग है.
Credit: google1100 प्रतिशत का दिया है दमदार रिटर्न
आईपीओ के बाद मात्र 6 महीने में कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को 1100% का दमदार रिटर्न दिया है.
Credit: pexels 1 लॉट में थे 1600 शेयर
18 से 22 अगस्त 2023 तक खुले इस आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स 1 लॉट पर दांव लगा सकते थे. एक लॉट में 1600 शेयर थे. 1600 शेयर का मतलब रिटेल इंवेस्टर्स को 1.20 लाख रुपये निवेश करने पड़े.
Credit: pexels1.20 के हो गए 14 लाख 56 हजार
जिन इंवेस्टर्स ने अभी तक अपने पास शेयर बनाए रखे हैं. उनके 1 लाख में मिले 1600 शेयर की वैल्यू अब 14.56 लाख रुपये हो गई है. मतलब 1.20 लाख के 14.56 बन गए हैं.
Credit: pexelsIpo पर लगा था इतना दांव
इस का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना और अदर्स कैटेगरी का कोटा 115.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Credit: freepikये रहा 52 हफ्ते का हाई और लो
शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई 949.95 और 52 हफ्ते का लो 142.50 रुपये रहा.
Credit: pexels