menu-icon
India Daily

Indian Railways: अगर आपकी भी ट्रेन छूट गई है या लेट हो गई है तो रेलवे से मिलेगा रिफंड! एक क्लिक में जाने पूरा प्रोसेस

Indian Railway TDR Filing: अगर आपकी ट्रेन भी कभी छूट जाती है तो ऐसी स्थिति में आप रेलवे से अपने टिकट का रिफंड पा सकते हैं. रेलवे की ओर से रिफंड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
Indian Railways: अगर आपकी भी ट्रेन छूट गई है या लेट हो गई है तो रेलवे से मिलेगा रिफंड! एक क्लिक में जाने पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: भारतीय रेल को आज भी देश की लाइफ लाइन कही जाती है. हमारे देश में आज भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके लिए एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए रेलवे एक अहम माध्यम है. ऐसे में अकसर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की मेरी ट्रेन छूट गई. ट्रेन छूटने से लोगों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. 

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं. अगर आपकी ट्रेन भी कभी छूट जाती है तो ऐसी स्थिति में आप रेलवे से अपने टिकट का रिफंड पा सकते हैं. रेलवे के एक नियम के अनुसार अगर आपकी ट्रेन छूट गई है या आपकी ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट है तो आप अपनी टिकट को कैंसिल कर अपना रिफंड पा सकते हैं. रेलवे की ओर से रिफंड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है.

TDR फाइल करें
अगर आप की ट्रेन लेट चल रही है या आपकी ट्रेन छूट गई है को रिफाइंड फाइल करने के लिए आपको टीडीआर फाइल करना होगा. भारतीय रेलवे की ओर से यह सुविधा ऑनलाइन दी गई है, यानी आप किसी भी वक्त कहीं से भी अपना टीडीआर फाइल कर सकते हैं. टीडीआर फाइल करने के बाद आपको अपना रिफंड मिलने में 60 साल यानी दो महीने का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के इस टिकट पर कर सकते हैं 56 दिन का सफर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा

कैसे फाइल करें TDR
अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करें
लॉगिन करने के बाद बुकिंग हिस्ट्री में जाएं.
जिस टिकट का टीडीआर फाइल करना है उसका चयन करें
टिकट के चयन करने के बाद फाइल टीडीआर पर जाएं
टीडीआर फाइल करने का कारण बताएं
कारण लिखने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज दिखेगा.
डिटेल्स को फिर से चेक करें और ओके पर क्लिक करें
अब आपको अपने स्क्रीन पर टीडीआर स्टेटस दिखने लगेगा  
जिस खाते से आपने पेमेंट किया था उसी में आपको रिफंड मिल जाएगा 

ये भी पढ़ें: Indian Railways: इस ट्रेन में सफर करने के लिए नहीं लगता है कोई किराया, पढ़ लिजिए आपके काम की खबर