menu-icon
India Daily

इस फेस्टिव सीजन पर इन हैचबैक कारों पर मिल रहा लाख रुपए तक का डिस्काउंट, EMI में भी मिल रही छूट

भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस फेस्टिव सीजन में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
इस फेस्टिव सीजन पर इन हैचबैक कारों पर मिल रहा लाख रुपए तक का डिस्काउंट, EMI में भी मिल रही छूट

Offers on Cars: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस फेस्टिव सीजन में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं, इनमें कई हैचबैक कारें भी शामिल हैं.

आइए जानते हैं कि कौन-कौनसी हैचबैक कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है

 

सिट्रोएन C3 (Citroen C3)

front-left-side-47
 


सिट्रोएन C3 हैचबैक सेगमेंट में एक नया मॉडल है, जो भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है. फेस्टिव सीजन में इस कार पर 99,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

ऑफर की सबसे खास बात ये है कि आप C3 को अभी खरीदकर ला सकते हैं जबकि इस पर EMI अगले साल शुरू होगी. कंपनी इस कार पर 5 साल या 1,00,000 किमी की एक्टेंडेड वारंटी भी दे रही है. सिट्रोएन C3 की कीमत 6.16 लाख से 8.80 लाख रुपए तक है.

मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)

20200218111513_Maruti-Ignis-facelift
 

मारुति सुजुकी इग्निस में 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर,. एनए पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार को फिलहाल आप 70,000 रुपए की छूट पर घर ला सकते हैं, जिसमें 35,000 का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

20200921093445_Hyundai-i10-Nios-turbo-lead
 

हुंडई की ग्रैड आई10 में पॉवर के लिए  एक  1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है,  जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ मौजूद है.

इस त्योहारी सीजन में इस कार पर फिलहाल 43,000 रुपए की भारी भरकम छूट मिल रही है, जिसमें 30,000 का कैशबैक, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)

20150522032141_k3
 

रेनॉल्ड क्विड में एक 1.0 लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 हॉर्स पॉवर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. क्विड पर आपको 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि यह डिस्काउंट इसके टॉप स्पेक वेरिएंट पर ही लागू है, जिसमें 20,000 का कैशबैक और 20,000 रुपए का एक्सचेंड बोनस शामिल है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

front-left-side-47 (1)
 

मारुति सुजुकी सेलेरियो देश के सबसे लोकप्रिय और किफायती मॉडल वाली कार है. त्योहारी सीजन में इस कार पर  59,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 35,00 का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने दुनिया की पहली डायमंड फ्रेम फोल्डेबल ई-बाइक में किया निवेश, कहा- 'यह एकमात्र ऐसी बाइक जिसे मोड़ने के बाद...'