menu-icon
India Daily
share--v1

अब बिना नंबर सेव किए whatsapp पर मैसेज भेज सकेंगे आप

WhatsApp message without saving number: WhatsApp पर मैसेज भेजने से पहले अक्सर आपको पहले नंबर को सेव करना होता था, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है. अब आप बिना नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़े ही उससे चैट कर पाएंगे.

auth-image
Mohit Tiwari

नई दिल्ली. WhatsApp हमारी जिंदगी का हिस्सा हो गया है. शादी का कार्ड हो या कोई इनफार्मेशन पहुंचानी हो, लोग कॉल से ज्यादा WhatsApp को प्रिफर करने लगे हैं. ऐसे में WhatsApp ने एक और फीचर लांच किया है. इसके तहत अब आप बिना  किसी नंबर को कांन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किए, उससे चैट कर पाएंगे. अभी तक किसी अनजान व्यक्ति को WhatsApp पर कोई डॉक्यूमेंट, फोटो या लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले उसके नंबर को सेव करना होता था, लेकिन अब आपको इस समस्या से छुट्टी मिलने वाली है. WhatsApp ने एक बड़ा अपडेट पेश किया है. इस फीचर के तहत WhatsApp यूजर को कोई मैसेज भेजने के लिए अनजान नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं करना होगा.

एंड्रॉयड और ios यूजर कर सकेंगे यूज

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स उपयोग कर पाएंगे. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से लेटेस्ट अपडेट WhatsApp को इंस्टॉल करना पड़ेगा. इसके बाद आप बिना नंबर सेव करें, मैसेज कर सकते हैं.

ऐसे काम करेगा यह फीचर

WhatsApp पर इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप ओपन करके ‘start new chat’ बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको सर्च बार में जाकर वह नंबर इंटर करना होगा, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं. इसके बाद WhatsApp आपके कॉन्टैक्ट को सर्च करेगा और उस नंबर के साथ चैट करने के लिए विंडो खुल जाएगी.

नहीं हुआ है कोई ऑफिशयल ऐलान

WhatsApp ने इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. ये फीचर अभी बीटा स्टेज में है और कुछ यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट में यह फीचर मिल गया है. इस कारण आप भी अपने WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं.