How To Calculate Interest Rate On EPF: कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) भारत सरकार की ऐसी स्कीम है जो कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद के लिए पैसा का इंतजाम करती है. यानी हर महीने आपकी सैलरी से कुछ पैसे काटकर ईपीएफ में डालकर सेव किया जाता है ताकि इस पैसे का इस्तेमाल आप रिटायरमेंट के बाद किया जा सके. प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों का हर महीने उनकी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी पैसा काटा जाता है. इतना ही पैसा इम्प्लॉयर की ओर से भी दिया जाता है.
आपके पीएफ के पैसे पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ब्याज भी देता है. समय-समय पर ब्याज दरें घटाई और बढ़ाई जाती हैं. अगर आप कई सालों से नौकरी कर रहे हैं और आपका हर महीने पीएफ कट रहा है तो आपको उस पीएफ के पैसे पर सरकार ब्याज भी देती है.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने ब्याज दर 8.25 रखी है. सरकारी ने फरवरी माह में EPF की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इंटरेस्ट रेट को 8.15 से बढ़ाकर 8.25 किया था.
अगर आपको नहीं पता कि ईपीएफ के पैसों पर ब्याज दर कैसे कैलकुलेट की जाती है तो आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि कैसे इंटरेस्ट कैलकुलेट करे.
वर्तमान समय में EPF पर 8.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर मिल रही है. मासिक ब्याज दर निकालने के लिए 12 से भाग दे दे. भाग देने पर यह 0.67 फीसदी आएगा.
अब हर महीने जो राशि आपके EPF अकाउंट में ऐड हो रही है उसका इंटरेस्ट निकालें. मासिक ब्याज दर 0.67 से ईपीएफ के कंट्रीब्यूशन से गुणा करें और 100 से भाग करें. अब जो पैसा आएगा वो आपके प्रिंसिपल अमाउंट में जुड़ जाएगा.
अब अगले महीने का उस प्रिंसिपल अमाउंट पर ब्याज मिलेगा. यानी जो मासिक ब्याज मिलती है वो आपके प्रिंसिपल अमाउंट में ऐड हो जाएगी और फिर उसपर इंटरेस्ट रेट काउंट होगा. इसी तरह से अपने ईपीएफ के पैसों पर इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट कर सकते हैं.