2025 भारतीय रेलवे के लिए बदलाव और विस्तार का साल रहा. अब 2026 की शुरुआत में प्रयागराज में माघ मेला को लेकर रेलवे ने नई योजना लागू की है. इसका मकसद यात्रियों को भीड़ से बचाकर सुगम सफर देना है.
जनवरी और फरवरी 2026 में प्रयागराज, रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 14 ट्रेनों का 2-मिनट अस्थाई ठहराव मिलेगा. इससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक पहुंचना अधिक सरल होगा.
पूर्व मध्य रेल ने माघ मेला 2026 के दौरान 7 जोड़ी, यानी कुल 14 ट्रेनों को झूसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है. यह ठहराव अलग-अलग तारीखों में जनवरी और फरवरी 2026 में लागू रहेगा. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव से स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने और यात्रियों को बिना भागदौड़ आराम से उतरने-चढ़ने की सुविधा मिलेगी.
गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस 01-04, 12-24, 29-31 जनवरी और 12-15 फरवरी 2026 में झूसी व प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर रुकेगी. इसी तरह 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस भी 01-04, 12-24, 29-31 जनवरी और 12-15 फरवरी 2026 में प्रयागराज रामबाग व झूसी पर 2 मिनट का ठहराव देगी. इससे बिहार और महाराष्ट्र रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) 01-05, 13-25, 30-31 जनवरी और 13-16 फरवरी 2026 में झूसी व प्रयागराज रामबाग पर रुकेगी. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस भी 01-05, 13-26, 30-31 जनवरी और 12-15 फरवरी 2026 में यही सुविधा देगी. यह ट्रेन उत्तर भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली पसंद मानी जाती है और यह फैसला उनके सफर को अधिक सुविधाजनक बनाएगा.
12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 01-04, 09, 12-24, 29-31 जनवरी और 12-15 फरवरी 2026 में झूसी व प्रयागराज रामबाग पर रुकेगी. 12562 नई दिल्ली-जयनगर ट्रेन भी 01-04, 12-24, 29-31 जनवरी और 12-15 फरवरी 2026 में प्रयागराज रामबाग व झूसी पर अस्थाई ठहराव देगी. इस ट्रेन में लंबी दूरी के यात्री अधिक होते हैं, ऐसे में यह 2 मिनट का ठहराव उतरने-चढ़ने को आसान बनाएगा.
15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस 03, 17, 24, 31 जनवरी और 22 फरवरी 2026 में झूसी व प्रयागराज रामबाग पर रुकेगी. 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल ट्रेन 12 व 19 जनवरी 2026 में यही सुविधा देगी. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद और 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस को भी जनवरी-फरवरी 2026 में 2 मिनट अस्थाई ठहराव मिलेगा. यह फैसला भीड़ को संतुलित करेगा और यात्रा अनुभव बेहतर बनाएगा.