NHPC, ITC समेत आज इन शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी!
Sagar Bhardwaj
2024/03/21 07:02:24 IST
Crompton Greaves Consumer Electricals
कंपनी को हरियाणा राज्य के लिए पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर जल पंपिंग सिस्टम ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
Credit: GoogleJSW Infrastructure
कंपनी ने कहा कि कंसॉलिडेटेड बेसिर पर संभाला गया कुल कार्गो पहली बार 100 MMT को पार कर गया है. इसमें चालू वित्तीय वर्ष में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा किए गए अधिग्रहण और ओ एंड एम आधार पर प्रबंधित कार्गो शामिल नहीं हैं.
Credit: GoogleNHPC
बिजली कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान कर्ज जुटाने पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल 27 मार्च को बैठक करेगा.
Credit: GoogleITC
36 साल का प्रशासनिक अनुभव रखने वाली रिटायर्ड ias अधिकारी पुष्पा सुब्रमण्यम को 2 अप्रैल से 5 साल के लिए कंपनी की स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
Credit: GoogleSapphire Foods India
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई (NCLT) ने गामा पिज़्ज़ाक्राफ्ट और गामा पिज़्ज़ाक्राफ्ट (ओवरसीज) के कंपनी में विलय को मंजूरी दे दी है.
Credit: GoogleJupiter Wagons
मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर इस कंपनी ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया का अधिग्रहण किया है और अपना स्वयं का व्हील प्लांट रखने वाली पहली रोलिंग स्टॉक निर्माण कंपनी बन गई है.
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Credit: Google