4 रुपये से 1400 पहुंचा शेयर प्राइस, अब कंपनी ने बांटे शेयर
India Daily Live
2024/03/21 12:13:16 IST
मंगलवार को लगा है अपर सर्किट
बीते मंगलवार को इस कंपनी के शेयर प्राइस में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम Waaree Renewable Technologies Ltd है. यह सोलर बिजनेस से जुड़ी है.
Credit: googleशेयरों का किया है बंटवारा
इस कंपनी ने अब अपने शेयर्स का बंटवारा किया है. इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वालें शेयर्स में बैंटा गया है.
Credit: pexels 22 मार्च 2019 में इतना था प्राइस
चार साल पहले 22 मार्च 2019 में इस कंपनी के शेयर का प्राइस 4.09 रुपये था.
Credit: pexels4 से पहुंचा 1400
21 मार्च 2024 को इस मल्टीबैगर शेयर का प्राइस 1,440 रुपये पहुंच गया है.
Credit: pexelsचार में आई इतनी तेजी
बीते 4 साल में इसके शेयर प्राइस में 35,083.37 प्रतिशत की तेजी आई है.
Credit: pexelsइतना रहा है 52 हफ्ते का हाई
इस कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1641.00 व 52 हफ्ते का लो 144.20 रुपये रहा.
Credit: pexelsइतना है मार्केट कैप
इस कंपनी का मार्केट कैप 161 बिलियन है.
Credit: pexelsएक साल में आया इतने का उछाल
इस कंपनी के शेयर प्राइस में 971 प्रतिशत उछाल आया है. बीते 19 मार्च को इसका प्राइस 1551 रुपये था.
Credit: pexels