menu-icon
India Daily
share--v1

आधार कार्ड में बदलना है नाम या पता, घर बैठे करें चेंज, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Aadhar Card Changes: भारत में आज के समय में किसी भी सरकारी योजना या सुविधा का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड का सत्यापन कराना लगभग अनिवार्य हो गया है. आपके बैंक अकाउंट से लेकर फोन में लगने वाली सिम तक का आधार वैरिफिकेशन होना जरूरी हो गया है.

auth-image
Vineet Kumar
Aadhar Card

हाइलाइट्स

  • कैसे ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं?
  • घर बैठे करें चेंज, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Aadhar Card Changes: भारत में आज के समय में किसी भी सरकारी योजना या सुविधा का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड का सत्यापन कराना लगभग अनिवार्य हो गया है. आपके बैंक अकाउंट से लेकर फोन में लगने वाली सिम तक का आधार वैरिफिकेशन होना जरूरी हो गया है. 

अपने पीएफ का पैसा निकालने से लेकर मेडिकल सुविधा लेने तक के लिए आधार का होना जरूरी है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती हो तो उसे जल्द से जल्द सुधारना अहम हो जाता है. मौजूदा भाग-दौड़ वाली जिंदगी में किसी भी आदमी के लिए आधार सेंटर पर जाकर बदलाव करा पाना मुश्किल हो जाता है, इसे देखते हुए आज हम आपको घर बैठे आधार में बदलाव करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका समझाने जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: अब बिना किसी मेहनत के आप भी बन जाएंगे करोड़पति!, बस इसके लिए छोड़नी होगी आपको शाम की चाय

कैसे ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं?

किसी भी बदलाव के लिए पहले आपको एलिजिबिलिटी चेंज करना जरूरी है. उसके लिए आप ऑनलाइन केवल अपना नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता ही अपडेट कर सकते हैं.
किसी अन्य बदलाव के लिए जैसे बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट्स, आईरिस स्कैन), फोटो या फोन नंबर जोड़ना/हटाना, आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा.

UIDAI के स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से अपडेट करें:

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
"मेरा आधार" के अंतर्गत "डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करें और स्थिति देखें" पर क्लिक करें.
अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
"ओटीपी भेजें" पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
विकल्पों में से "डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करें" चुनें.
वह फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और सही जानकारी दर्ज करें.
निर्दिष्ट प्रारूप में सहायक दस्तावेजों (पते का प्रमाण आदि) की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
अपनी जानकारी की समीक्षा करें और अनुरोध सबमिट करें.
अपडेट प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी 2024 से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, बदल रहे हैं ये नियम  

mAadhaar ऐप के माध्यम से अपडेट करें:

Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
अपने आधार नंबर और ओटीपी का उपयोग करके रजिस्टर करें या लॉग इन करें.
"अपडेट आधार" सेक्शन में जाएं.
वह फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें.
सहायक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
अनुरोध सबमिट करें और ट्रैकिंग के लिए URN नोट कर लें.

ऑफलाइन अपडेट:

आधार सुधार फॉर्म डाउनलोड करें

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf: https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf

"आधार डेटा अपडेट/सुधार फॉर्म" डाउनलोड करें.

फॉर्म भरें और हस्ताक्षर करें:

आवश्यक विवरण सावधानी से भरें, जिसमें आप जो परिवर्तन करना चाहते हैं उनका उल्लेख करें.
सहायक दस्तावेजों की सेल्फ एटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें.

किसी राजपत्रित अधिकारी या प्राधिकृत अधिकारी की उपस्थिति में फॉर्म पर हस्ताक्षर करें.

फॉर्म जमा करें:

आप किसी भी आधार सेवा केंद्र में फॉर्म जमा कर सकते हैं.

आप इसे फॉर्म पर उल्लिखित पते पर डाक द्वारा भी भेज सकते हैं.

अपडेट स्टेटस ट्रैक करें:

आप UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर URN का उपयोग करके अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

आधार में बदलाव करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सुनिश्चित करें कि आपके पास ऑनलाइन अपडेट के लिए आपके आधार से जुड़ा एक वैध मोबाइल नंबर है.
सहायक दस्तावेज मूल की स्पष्ट, स्कैन की गई प्रतियां होनी चाहिए.
ऑफलाइन अपडेट के लिए मामूली शुल्क हो सकता है.