menu-icon
India Daily

Holi Special Train: होली को लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने किया 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, यहां देखें शेड्यूल और टाइमिंग

अगर आप होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे ने 15 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Holi Special Train

Holi Special Train: अगर आप होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे ने 15 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यात्री शेड्यूल देखकर इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बुक करा सकते हैं.

एक ट्रेन के शेयड्यूल में किया गया बदलाव

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब इस गाड़ी का संचालन 04145/04146 सूबेदार-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट होली विशेष के रूप में होगा.

ये है बदला हुआ शेड्यूल
04145/04146 सूबेदारगंज-आनंद विहार टर्मनल सुपरफास्ट होली स्पेशल-  यह ट्रेन 21,23, 27, 29 और 31 मार्च को सूबेदारगंज और 22, 24, 28, 30 और 1 अप्रैल को आनंद विहार से चलेगी.

ट्रेन रात 9.20 पर सूबेदारगंज से चलेगी और सुबह 8 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.  इसके बाद यह ट्रेन सुबह 9.30 मिनट पर आनंत विहार से चलेगी और शाम 7.15 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.

इस 22 एसी की कोच में 9 एसी कोच, 5 स्लीपर 4 जनरल क्लास और 2 कोच ऐसे होंगे जिनमें प्रत्येक में एसी टायर 2 और एलएलआर क्लास होगी. यह ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रर, इटावा, टूंढला और अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

15 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा रेलवे

होली भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को पड़ रहा है. इस अवसर पर भारतीय रेलवे के उत्तरी डिवीजन ने 15 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इन 15 ट्रेनों का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.