menu-icon
India Daily

Vande Bharat Express: होली पर घर जाने वालों को पीएम मोदी का तोहफा, इन रूट्स पर शुरु हुई 10 नई वंदे भारत

PM Modi: पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. मोदी ने इन ट्रेनों को गुजरात के अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 4 अन्य वंदे भारत ट्रेनों के रूट को भी बढ़ा दिया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देशवासियों को समर्पित किया. इन सभी ट्रेनों को होली के ठीक पहले रेलवे द्वारा संचालित किया जा रहा है. ऐसे में ये पीएम ने जहां एक तरह चुनाव के पहले 10 वंदे भारत दिया है. वहीं होली पर इससे यात्रियों को सहुलियत मिलने वाली है. 

85 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परिजनाओं के साथ पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई वहीं 4 चल रही वंदे भारत ट्रेनों के रुटों को बढ़ा दिया गया है.

2019 से चल रही है वंदे भारत

ये सभी वंदे भारत ट्रेन 8 से 16 कोच वाली एयर कंडीशनर चेयर कार है. जो सेमी हाई स्पीड पर चलेगी. इस ट्रेन में वर्ल्ड लेबल की सुविधाएं रेलवे द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार भारतीय रेलवे द्वारा 2019 में शुरू किया गया था. उसके बाद से इसमें नई-नई सुविधाएं ऐड की जा रही हैं. 

इन रूटों पर चलेगी ये नई वंदे भारत ट्रेनें

. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
. मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
. पटना-लखनऊ
. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
. पुरी-विशाखापत्तनम
. लखनऊ-देहरादून
. कालाबुरागी - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
. रांची-वाराणसी
. खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)

इन चार रूटों पर वंदे भारत को दिया गया विस्तार

अहमदाबाद से जामनगर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब द्वारका तक बढ़ा दिया गया है. वहीं अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब से चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा. जबकि गोरखपुर  से लखनऊ तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को अब प्रयागराज तक कर दिया गया है. इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलने वाली वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ा दिया गया है.