menu-icon
India Daily

Gold Silver Price: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की गति भी नहीं रुक रही, जानें क्या है आज का भाव

Gold Silver Price: तेजी के साथ बढ़ रही सोने की कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. आइए जानते हैं कि आज देश में सोने चांदी के दाम क्या है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold Silver Price: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की गति भी नहीं रुक रही, जानें क्या है आज का भाव

Gold Silver Price: भारत में त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है. इसके चलते सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. नवरात्रि के पहले दिन भी सोना महंगा हुआ था. आज यानी 16 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. तेजी के साथ बढ़ रही सोने की कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. आइए जानते हैं कि आज देश में सोने चांदी के दाम क्या है.

भारत में क्या है कीमत?

नवरात्रि के शुरुआती 2 दिनों में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. पहले दिन तो इसके दाम में  1,400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आज भी सोने के दाम बढ़े हैं. 24 कैरेट  प्रति 100 ग्राम सोना 100 रुपए महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोना भी 100 रुपए महंगा हुआ है.

आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 55,410 रुपए में बिक रहा है. कल की अपेक्षा आज सोना 100 रुपए महंगा हुआ है. कल इसकी कीमत 55,400 रुपए थी.

वहीं अगर 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो आज भारत में इसकी कीमत 60,450 रुपए है. बीते कल यह 60,440 रुपए में था. जबकि आज इसकी कीमत 6,06,000 रुपए है.

दिल्ली में चांदी के दामों में कोई परिवर्तन नहीं आया है. बीते कल इसकी कीमत 74,100 रुपए थी. आज भी चांदी 74,100 रुपए प्रति किलो बिक रही है.

नवरात्रि के पहले दिन चांदी के दामों में इजाफा हुआ था. दूसरे दिन दाम स्थिर हैं. इसके कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. भारत में आज चांदी 74,100 रुपए प्रति किलो बिक रही है. बीते कल भी यही भाव था.


क्या है दिल्ली का हाल?

राजधानी दिल्ली में कल की अपेक्षा आज सोना महंगा हुआ है. बीते कल 24 कैरेट 100 ग्राम सोना 6,05,900 रुपए था. आज यह 6,05900 रुपए में है. दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना आज 60,600 रुपए में बिक रहा है. बीते कल यह 60,590 रुपए में बिक रहा था. चांदी की बात करें तो आज दिल्ली में चांदी 74,100 रुपए प्रति किलो बिक रही है. बीते कल भी यही भाव था. 

यह भी पढ़ें-  किसानों को हुआ 316 लाख करोड़ का बड़ा नुकसान, इस रिपोर्ट में बात आई सामने