Gold Price Update: देश में शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त के बीच सोने और चांदी के दाम लगातार हिचकोले खा रहे हैं. इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से सोने और चांदी के आम खरीदारों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है.
शुक्रवार को सोना 47 रुपये की नरमी के साथ 62,415 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को सोना 318 रुपये की तेजी के साथ 62,462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट का दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी 177 रुपये की गिरावट के साथ 73,711 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले गुरुवार को चांदी 380 रुपये की नरमी के साथ 73,888 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 62,415 रुपये, 23 कैरेट 62,166 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,172 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,811 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,512 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इस गिरावट के बाद शुक्रवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 866 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 4 दिसंबर को 2023 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम कीमत से 3,223 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया है.
फिलहाल सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता मिल रहा है.सोना अपने उच्चतम भाव 179 रुपये. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 22 नवंबर 2023 अपना ऑल टाइम हाई रेट बनाया था. उस दिन सोना 61,616 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 3,418 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने 4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!