Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को सोना 33 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 433 रुपये प्रति किलो की दर से लुढ़की.
लगातार दो दिन सस्ता होने के बाद बुधवार को एक बार फिर सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई। बुधवार को सोना 167 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है. इसके बाद सोना उछलकर 62,646 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सोना 33 रुपये की नरमी के साथ 62,479 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी सस्ती हुई है. बुधवार को चांदी 118 रुपये लुढ़ककर 69,866 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 433 रुपये की गिरावट के साथ 69,984 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,646 रुपये, 23 कैरेट 62,395 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,384 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,985 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,648 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इस गिरावट के बाद मंगलवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 956 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 7,068 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.
नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरों में GST, TCS और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं. लिहाजा आपके शहर में इसके भाव में थोड़ा अंतर दिख सकता है.