menu-icon
India Daily

Exam Stress: एग्जाम ने उड़ाई नींद, सीबीएसई के स्टूडेंट्स ऐसे अपनाएं प्रेशर कम करने वाले टिप्स

एग्जाम के समय स्टूडेंट्स का तनाव बढ़ना एक सामान्य बात है, खासकर जब बात सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की हो. यह तनाव ध्यान भटकने, नींद न आने और मानसिक थकावट जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. हालांकि, थोड़ी समझदारी और सही रणनीति अपनाकर आप इस तनाव को नियंत्रित कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Exam Stress:
Courtesy: Pinteres

Exam Stress: एग्जाम का समय आते ही स्टूडेंट्स पर प्रेशर बढ़ जाता है. खासतौर पर सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी के दौरान, यह तनाव और भी ज्यादा महसूस होता है.

रातों की नींद उड़ जाना, बेचैनी महसूस होना और ध्यान केंद्रित न कर पाना, ये सब आम समस्याएं हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ ऐसे आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं, जो तनाव को कम करने में आपकी मदद करेंगे.

1. टाइम टेबल बनाएं और उस पर अमल करें

अच्छी प्लानिंग आपकी तैयारी का आधा काम पूरा कर देती है. एक रियलिस्टिक टाइम टेबल बनाएं, जिसमें हर विषय को पर्याप्त समय मिले. हर दिन थोड़ी-थोड़ी तैयारी करें, ताकि आखिरी समय में दबाव न महसूस हो.

2. रिविजन और ब्रेक्स का सही संतुलन रखें

पढ़ाई के दौरान लगातार लंबे समय तक पढ़ने से मानसिक थकावट हो सकती है. हर 45-50 मिनट की पढ़ाई के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक लें. इस समय को रिलैक्स करने के लिए उपयोग करें.

3. हेल्दी डाइट और पर्याप्त नींद जरूरी

तनाव को कम करने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. जंक फूड से बचें और ताजा फल, सब्जियां, नट्स और प्रोटीन से भरपूर आहार लें. इसके साथ ही, रोजाना 6-8 घंटे की नींद लेना न भूलें. नींद दिमाग को रिलैक्स करती है और पढ़ाई पर फोकस बढ़ाती है.

4. डीप ब्रीदिंग और मेडिटेशन करें

हर दिन 10-15 मिनट के लिए डीप ब्रीदिंग और मेडिटेशन करने से तनाव को नियंत्रित करना आसान हो जाता है. यह मन को शांत करता है और एकाग्रता को बढ़ाता है.

5. नेगेटिव सोच से बचें

मैं फेल हो जाऊंगा या मेरी तैयारी पूरी नहीं हुई जैसे विचारों से बचें. खुद पर भरोसा रखें और पॉजिटिव सोच अपनाएं. जरूरत पड़े तो अपने पैरेंट्स, टीचर्स या दोस्तों से बात करें.

6. खुद को समय-समय पर मोटिवेट करें

हर छोटी उपलब्धि के लिए खुद को प्रोत्साहित करें. यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और तनाव को कम करेगा.

7. मदद लेने से न हिचकें  

अगर तनाव ज्यादा महसूस हो रहा है, तो प्रोफेशनल काउंसलर से संपर्क करें. सीबीएसई द्वारा हेल्पलाइन सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कर सकते हैं.

एग्जाम का तनाव सामान्य है, लेकिन सही तैयारी और पॉजिटिव एटीट्यूड से इसे आसानी से मैनेज किया जा सकता है. ये टिप्स न केवल एग्जाम की तैयारी में मदद करेंगे, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे. याद रखें, मेहनत का फल जरूर मिलता है.