menu-icon
India Daily

JEE Main 2025 Registration Last Date: रजिस्ट्रेशन का लास्ट चांस, फटाफट जान लें आखिरी तारीख और प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA 22 नवंबर, 2024 को JEE मेन 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. अगर आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 1 के लिए आवेदन करनी को इच्छुक हैं तो आप NTA, JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सीधा लिंक के माध्यम से कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEE Main 2025
Courtesy: Pinteres

JEE Main 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA 22 नवंबर, 2024 को JEE मेन 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगी. जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सीधा लिंक पा सकते हैं. भुगतान विंडो भी कल बंद हो जाएगी.

एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस में बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.

सुधार विंडो 26 नवंबर को खुलेगी

सुधार विंडो 26 नवंबर को खुलेगी और 27 नवंबर, 2024 को बंद होगी। जो उम्मीदवार सुधार करना चाहते हैं, उन्हें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया 

  1. JEE Mains की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध JEE Main 2025 सत्र 1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा.
  4. हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें.
  5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होगी. पेपर I, पेपर 2A और पेपर 2B 3 घंटे में होंगे और B. आर्क और B. प्लानिंग (दोनों) 3 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.