Dengue Cases In Delhi NCR: दिल्ली समेत कई राज्यों में डेंगू के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करे तो दिल्ली के निजी अस्पतालों में हर दूसरा या तीसरा मरीज डेंगू से पीड़ित है. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 15 दिनों में डेंगू के मामले में अचानक से वृद्धि हुई है. डेंगू से पीड़ित बच्चों में प्लेटलेट्स की समस्या चिंता का विषय है.
डॉक्टरों के अनुसार दो स्थिति में डेंगू का मामला ज्यादा गंभीर हो जाता हैं. पहला जब ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है तब और दूसरा जब प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता है
गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौजूदा समय में डेंगू के एक्टिव मामलों की संख्या 113 है. जानकारी के अनुसार अस्पताल में डेंगू के आधा दर्जन मरीज रोज आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है सुपर अल नीनो, जिसकी वजह से अगले साल भयंकर सूखे की चपेट में आ सकता है भारत
डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है. डेंगू का मच्छर अक्सर दिन में काटता है. डेंगू से बचने के लिए जरूरी है इन मच्छरों से खुद को बचाना. कुछ बातों का ध्यान रखकर हम डेंगू से खुद को बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, तेल भराने से पहले चेक करें आपके शहर में क्या है भाव