menu-icon
India Daily

भारत का वो शहर जो जिसे कहा जाता है 'School Capital Of india'

School Capital of India: देश में मौजूद सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हर जगह शिक्षा के क्रम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. हर जगह शिक्षा के नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
भारत का वो शहर जो जिसे कहा जाता है 'School Capital Of india'

School Capital of India : देश में मौजूद सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हर जगह शिक्षा के क्रम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. हर जगह शिक्षा के नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. इन प्रदेशों के हर जगह की अपनी खासियत मानी जाती है. इन्ही विशेषता के आधार पर इन जगहों को अलग-अलग निकनेम से भी जाना जाता है. इन्ही में से एक जगह  है जिसे 'School Capital Of india' के नाम से जाना जाता है.

पढ़ाई का है अच्छा माहौल

अपने देश भारत में शिक्षा के तो कई केंद्र हैं. कोई दिल्ली को मानता है तो कोई इलाहाबाद को मानता है. कोई पटना को मानता है. इन शहरों को लेकर कहा जाता है कि इन शहरों में पढ़ने-पढ़ाने का सबसे बेहतर माहौल है. वैसे तो हर जगह अपने अनुसार अच्छी पढ़ाई कराई जाती है. हालांकि इस शहर को प्राथमिक पढ़ाई के लिए ज्यादा अनुकूल माहौल बताया जाता है. इस वजह से इसे 'School Capital Of india' कहा जाता है.

कई नामी हस्तियों ने की यहां पढ़ाई

आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन सी जगह है जिसे इस निकनेम से जाता है. तो हम बताते है. पहाड़ों की गोद में स्थित इस जगह को 'देहरादून' कहते हैं. ये उत्तराखंड की राजधानी भी है. यहां पढ़ने के लिए दुनिया भर के स्टूडेंटस रेजिडेंशियल और बोर्डिग स्कूल में पढ़ने आते है. यहां कई कॉलेज और शिक्षण संस्थान भी मौजूद है. इन स्कूलों में देश-विदेश के कई नामी हस्तियां यहां पढ़कर निकलते हैं. यहां से पढ़कर लोग आगे चलकर मुख्यमंत्री से लेकर लेखक-सोशल एक्टिविस्ट बने.

इसे भी पढे़ं- मोदी सरकार की इस योजना के कायल हुए लोग, लॉन्च के 10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई