Indian Railways : देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां कोई नहीं करता सफर, फिर भी खरीदे जाते हैं टिकट, जानें पीछे की दिलचस्प कहानी

Dayalpur Railway Station: आप आए दिन सुनते होंगे कि अभी भी बहुत से लोग अपने यात्रा के दौरान टिकट लेने से परहेज करते हैं. हालांकि देश में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जहां कोई यात्री सफर तो नहीं करता है फिर भी वहां के लोग बिना यात्रा किए ही रेलवे का टिकट खरीदते हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली : आप आए दिन सुनते होंगे कि अभी भी बहुत से लोग अपने यात्रा के दौरान टिकट लेने से परहेज करते हैं इसी वजह से चेकिंग के दौरान बहुत से लोग पकड़े भी जाते है लेकिन हमारे देश में तमाम तरह के रेलवे स्टेशनों के बीच एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां से कोई यात्री सफर तो नहीं करता है फिर भी वहां के लोग बिना यात्रा किए ही रेलवे का टिकट खरीदते हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है यह रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है. जिसमें कई बहुत बड़े तो कई बहुत छोटे स्टेशन भी है. इसी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अनोखा रेलवे स्टेशन है, जहां पर लोग यात्रा के लिए टिकट तो खरीदते हैं लेकिन यात्रा नहीं करते. इस स्टेशन का नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन का निर्माण 1954 में किया गया था उस समय वहां के लोगों के लिए लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव भी होता था. लेकिन समय के बदलाव के साथ उस स्टेशन को 2006 में रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया. जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने स्टेशन वापस से चलाने जाने के मांग की और उनके उस मांग को रेलवे ने फिर से 2020 में चालू कर दिया.  

इस वजह से हुआ था बंद

साल 2006 में स्टेशन बंद होने के समय रेलवे ने इस स्टेशन को मानक पर सही नहीं पाया था. रेलवे के नियमानुसार अगर किसी स्टेशन कर काफी समय से 50 टिकट भी नहीं बिकते हैं तो उस स्टेशन को एक समय बाद बंद कर दिया जाता है. ऐसा ही कुछ दयालपुर रेलवे स्टेशन के साथ भी हुआ था. जिसके वजह से वह 2006 में बंद हो गया था. हालांकि वहां के ग्रामीणों की मांग पर इस स्टेशन को 2020 में फिर से चालू कर दिया गया. अब दोबारा यह स्टेशन बंद न हो इसलिए यहां के लोग रोज टिकट बिना यात्रा किए खरीदते हैं. ग्रामीणों की इस अनोखी पहल के कारण यह स्टेशन एक बार फिर से चर्चा में है. यहां आम स्टेशन की तरह ट्रेन रूकती है और समय के साथ चलती है.

इसे भी पढे़ं-  Indian Railways: इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा और पासपोर्ट, जानिए भारतीय रेल क्यों करती है ऐसा ?

India Daily